Body Donation: नागपुर। विश्व विख्यात आध्यात्मिक एवम् सामाजिक संस्था डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों अनुयायी दिन- प्रतिदिन 167 मानवता भलाई के कार्यों को जैसे खून दान, आंखें दान, भोजन दान , वृक्षा रोपण , किडनी दान आदि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में कर रहे हैं।
इन्हीं में से एक कार्य है मेडिकल शोध हेतु मरणोंपरांत शरीरदान करना। बता दें कि सितंबर 2011 में पूज्य गुरुजी के आह्वान पर हजारों डेरा अनुयायियों ने मरणोंपरांत शरीरदान करने के लिखित तौर पर प्रण लिए। इस कार्य के तहत मृत शरीर पर मेडिकल शोध के लिए दान किया जाता है जिससे डॉक्टरी की पढ़ाई में अभ्यास किया जा सके।
पूज्य गुरुजी द्वारा शुरू किए गए इस मानवता भलाई कार्य पर फूल चढ़ाते हुए महाराष्ट्र के नागपुर ब्लॉक से सचखंडवासी बहन चरणजीत कौर इन्सां ने भी शरीर दान करने का संकल्प लिया हुआ था जिसके फलस्वरूप बहन चरणजीत कौर इन्सां अपनी स्वास पूरे कर सतगुरु जी के चरणों में जा विराजने पर उनकी बेटी मनप्रीत कौर जब्बल इन्सां ने अपनी माता की अन्तिम इच्छा को पूरा करते हुए उनके पार्थिव शरीर को उत्तर प्रदेश स्थित एम्स गोरखपुर में दान दिया।

नागपुर से जिम्मेवार रघुबीर इन्सां ने बताया कि इस कार्य में उपस्थित अमरीक सिंह जब्बल, बलबीर कौर इन्सां, गुरमीत सिंह कलसी, सतविंदर इन्सां, जतिंदर सिंह इन्सां व पूरे परिवार ने सहयोग किया। पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से नागपुर महाराष्ट्र में पहली शरीर दानी केसरा इन्सां जी जिनका शरीर दान 27 अक्तूबर 2011 में किया गया था और अब दूसरी शरीरदानी माता चरणजीत कौर इन्सां बनीं।
मनप्रीत कौर जब्बल ने सामाजिक रीतियों को दरकिनार करते हुए अपनी माता चरणजीत कौर इन्सां की अर्थी को कंधा दिया इसमें उनकी दोनों मौसियों बलबीर कौर नय्यर, सतविंदर इन्सां ने भी कांधा दिया। उपस्थित लोगों ने समाज सुधार के इस कार्य को सराहते हुए पूज्य गुरुजी की शिक्षाओं का सहृदय गुणगान किया।