Mathura E-rickshaw Accident: तेज रफ्तार कार ने ले ली ई-रिक्शा में सवार दो लोगों की जान, परिजनों ने लगाया जाम!

Uttar Pradesh News
Mathura E-rickshaw Accident: तेज रफ्तार कार ने ले ली ई-रिक्शा में सवार दो लोगों की जान, परिजनों ने लगाया जाम! Photo: agency

Mathura E-rickshaw Accident: मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज यानि शुक्रवार को दिल्ली-आगरा हाईवे (Delhi-Agra Highway) पर एक सड़क दुर्घटना में दो लोग मौत का शिकार बन बैठे और दो अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना के प्रति विरोध जताया और शव उठाने में एतराज जताया। Uttar Pradesh News

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हाईवे पर तेज रफ्तार थार कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई व दो अन्य घायल हो गए। इस हादसे के बाद हाईवे पर लोगों की भीड़ जुट गई और जाम लग गया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान ई-रिक्शा चालक मूलचंद और अयूब के रूप में हुई है।

हादसे में महिला रजिया और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने रोड जाम करने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी पुलिस से खींचतान हुई। कार में शराब की बोतल और नमकीन मिलने से लोग और आक्रोशित हो गए। हालांकि, पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मारी है। पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों मृतक मथुरा के ही निवासी हैं। बता दें कि अभी इस मामले में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। Uttar Pradesh News

Ghaziabad: पेपर मिल में फटा बॉयलर, तीन श्रमिकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर