हनुमानगढ़। टाउन में सतीपुरा रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से बाइक सवार शख्स गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंध में कार चालक के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार योगेश सुथार (23) पुत्र अजय सुथार निवासी वार्ड एक, गांव कोहला ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके दादा हरीराम पुत्र सहीराम 25 फरवरी की दोपहर करीब 12 बजे अपनी बाइक पर सवार होकर सतीपुरा की तरफ जा रहे थे। Hanumangarh News
चक ज्वालासिंहवाला के पास मुख्य रोड पर सामने से आई कार नम्बर यूपी 15 बीडी 4725 के चालक ने वाहन को लापरवाही व तेज रफ्तार से चलाकर कार को गलत दिशा में लकार उसके दादा की बाइक में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही उसके दादा की बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वे बाइक सहित नीचे गिर गए। इससे उसके दादा गम्भीर रूप से घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया। उसके दादा के दोनों पैर व एक हाथ टूट गया। उसके दादा को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बेनीवाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल वीरसिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
69th Railway Service Award Ceremony: इन रेलवे कर्मचारियों के लिए आज बड़ा दिन!