गुवाहाटी (एजेंसी)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि केंद्र सरकार ने डिब्रूगढ़ से ‘अशांत क्षेत्र’ का टैग वापस ले लिया है, जिससे जिले से सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (अफस्पा) प्रभावी रूप से हट गया है। इसके साथ ही अफस्पा अब केवल तीन जिलों- तिनसुकिया, शिवसागर और चराईदेव में लागू है।
सरमा ने यहां गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘पूरा असम कभी अफस्पा के अधीन था, लेकिन समय के साथ केंद्र ने चरणबद्ध तरीके से इस अधिनियम को वापस ले लिया है। हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राज्य से अफस्पा को पूरी तरह से हटाने का अनुरोध किया है और डिब्रूगढ़ से अफस्पा को हटाना उसी दिशा में एक कदम है। हमें अगली समीक्षा बैठक में और अधिक निरस्तीकरण की उम्मीद है। वर्ष 1958 में लागू किया गया ह्यअफस्पाह्ण सशस्त्र बलों को आॅपरेशन करने, बिना वारंट के गिरफ्तारी करने और ‘अशांत’ के रूप में वगीर्कृत क्षेत्रों में संदिग्ध विद्रोहियों के खिलाफ बल प्रयोग करने के लिए व्यापक अधिकार देता है। विद्रोही गतिविधियों में वृद्धि के कारण 1990 में पूरे असम में यह अधिनियम लागू किया गया था।