QWAN KI DO NATIONAL CHAMPIONSHIP: करिश्मा और संदीप ने जीते मेडल

Hanumangarh News
QWAN KI DO NATIONAL CHAMPIONSHIP: करिश्मा और संदीप ने जीते मेडल

हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के अधीनस्थ खेल विभाग के खिलाडिय़ों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डो प्रतियोगिता (All India Inter University Qwan Ki Do Competition) में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता झुंझुनू स्थित श्री जगदीश प्रसाद जबरमल टिंबरेवाला विश्वविद्यालय में 18 से 20 मार्च तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय की खिलाड़ी करिश्मा ने अंडर 55 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। Hanumangarh News

वहीं संदीप कुमार ने व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। एसकेडीयू के खेल निदेशक प्रो. डॉ. रविंद्र सिंह सुमल ने बताया कि संदीप कुमार ने गत वर्ष भी क्वान की डो प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने बताया कि इस सत्र में खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक प्राप्त कर एसकेडी विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उम्मीद है कि खिलाड़ी भविष्य में भी खेल प्रतियोगिताओं में इस प्रकार का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता का परचम लहराएंगे। Hanumangarh News

Indian Railways: इस रुट के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! स्पीकर बिरला के प्रयासों से मिली कई महत्वपू…