Police Raid: 6 दिनों में 3 रेड, क्या है रानियां पुलिस का प्लान?

Sirsa News
Police Raid: 6 दिनों में 3 रेड, क्या है रानियां पुलिस का प्लान?

Police Raid: रानियां/खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में रानियां पुलिस भी रानियां को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। पुलिस ने शहर में पिछले 6 दिनों में तीसरी बार छापेमारी की गई। जिसमें पुलिस टीमों ने शहर के आधा दर्जन वार्डों में वीरवार सुबह 8 से 11 बजे तक नशेड़ियोंं को डिटेन करने की प्रक्रिया की। जिसके पश्चात डिटेन किए गए 22 व्यक्तियों को दवाई पिलाकर व भविष्य में नशा न करने तथा नशे के सौदागरों के दूर रहने की चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा गया। Rania News

इस दौरान उन्हें नशे से उनके शरीर व परिवार पर पड़ने वाले कुप्रभावों के प्रति भी जागरूक किया गया। रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शहर को नशा मुक्त किया जा सके। इस दौरान पुलिस टीमों ने शहर के वार्ड नंबर 2, 7, 8, 13, 15 व नकौड़ा बाजार से करीब 22 व्यक्तियों को डिटेन किया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की सख्ती देखकर शहरवासी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इसी तरह से अभियान जारी रखेगी तो जल्द ही शहर की युवा पीढ़ी को नशे की चंगुल से निजात मिलेगी। Rania News

Raids: जब अचानक मोहम्मदपुरिया विद्यालय पहुंची बीईओ!