मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: अनुभव मैमोरियल एकेडमी में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन पंडित सुशील शर्मा, निदेशक राजेश शर्मा और आफताब मेवाती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों और अनुशासन के लिए सम्मानित किया गया। Mirapur News
विद्यालय प्रशासन ने कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए। कक्षा नर्सरी से जैद, विनायक और दक्ष, एल.के.जी. से अरशान, अनाया और शिवा, कक्षा प्रथम से गुड़िया, अर्नव और शाहबान, कक्षा द्वितीय से माहिर, शिफा और अमन, कक्षा तृतीय से केशव, मानव और इशिता, कक्षा चतुर्थ से जुनैद, अवन्या और जाह्नवी, कक्षा पंचम से वाइज़, मानवी और सदफ, कक्षा षष्टम से छवि, इशु और सदफ, कक्षा सप्तम से लक्की, हर्ष और प्रिस, तथा कक्षा अष्टम से अल्तामश, ज़िकरा और तपस्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। Mirapur News
इसके अतिरिक्त, अनुशासन में उत्कृष्टता के लिए उमर और ज़िकरा को क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान से नवाजा गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गीता शर्मा ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा, “मेहनत और लगन से आगे बढ़ें, सफलता आपके साथ होगी।” वहीं, विद्यालय की प्रबंधक शिखा शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए जोर दिया कि “सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता, अनुशासन और परिश्रम ही इसका आधार हैं।”कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक मनोज शुक्ला, प्रिंस, अकशा, खुशी, मुस्कान, सोनम और पिंकी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। समारोह में शिक्षकों, अभिभावकों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इसे और यादगार बनाया। सभी ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– Narwan News: विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार