गुरुवार तड़के करीब दो बजे अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, आग में जलकर पूरी तरह स्वाहा हुई बाइक
- कस्बे के खन्द्रावली रोड का मामला, पुलिस मामले की जांच में जुटी
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: अज्ञात बदमाशों ने खेत पर खड़ी बाइक को चोरी करके आग के हवाले कर दिया। आग में जलकर बाइक पूरी तरह स्वाहा हो गई। गुंडा तत्वों की कारगुजारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बुधवार रात्रि कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक सुभाष चंद पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। गुरुवार तड़के करीब दो बजे पुलिस टीम जैसे ही कस्बे के खन्द्रावली मार्ग पर पहुंची, तभी टीम को मायापुर राजबाहे की पुलिया से करीब आधा किलोमीटर आगे एक जलती हुई बाइक दिखाई दी। Kairana News
पुलिस टीम ने मिट्टी आदि डालकर बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नही हो सके। देखते ही देखते बाइक जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गई। इसके बाद, पुलिस ने बाइक स्वामी की तलाश शुरू की। जांच-पड़ताल के दौरान आग में स्वाहा हुई बाइक कस्बे के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी ताजीम अली की निकली। बाइक में आगजनी की घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
गुंडा तत्वों ने खेत से बाइक चोरी करके दिया घटना को अंजाम | Kairana News
कस्बे के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी ताजीम ने पुलिस टीम को बताया कि वह नगर के खन्द्रावली मार्ग पर जमीन ठेके पर लेकर पिछले कई वर्षों से कृषि कार्य कर रहा है। खेत पर बना रिठान खन्द्रावली मार्ग से मात्र सौ मीटर दूर स्थित है। रोजाना की भांति बुधवार को भी वह रिठान पर बने कमरे के अंदर सो रहा था। उसका ट्रैक्टर, बाइक तथा अन्य कृषि यंत्र खुले में खड़े हुए थे।
इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने वहां पर खड़ी बाइक को चोरी कर लिया तथा खन्द्रावली मार्ग पर लाकर आग के हवाले कर दिया। पीड़ित ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि अज्ञात द्वारा बाइक में आग लगाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें:– J.S. University: फर्जीवाड़े में फंसी जेएस यूनिवर्सिटी के 26 खातों के 110 करोड़ रुपए प्रशासन ने किए फ्रीज