हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित चार हाईकोर्ट में 10 न्यायाधीशों की नियुक्ति

High Court News
हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित चार हाईकोर्ट में 10 न्यायाधीशों की नियुक्ति

नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकार ने राजस्थान और पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालयों में सात स्थायी न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के तीन अपर न्यायाधीशों को उसी न्यायाल में एक वर्ष के लिए पुन: अपर न्यायाधीश नियुक्त किए जाने का निर्णय किया गया। विधि एवं न्याय मंत्रालय की वीरवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायलय में चार अधिवक्ता और पंजाब उच्च न्यायालय के तीन अपर न्यायाधीश क्रमश: इन न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं। High Court News

विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने ‘ये नियुक्तियां की हैं।’ आनंद शर्मा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित और संदीप शाह (सभी अधिवक्ता) राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश बनाए गए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के तीन अपर न्यायाधीशों सुमीत गोयल, श्रीमती सुदीप्ति शर्मा, तथा सुश्री कीर्ति सिंह को इस न्यायलय में स्थायी न्यायाधीश बनाया गया है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायायल में कार्यरत अपर न्यायाधीश सचिन सिंह राजपूत, राधाकिशन अग्रवाल और संजय कुमार जायसवाल को इसी न्यायालय में एक वर्ष की अवधि के लिए पुन: इसी पद पर नियुक्त किया गया है। High Court News

Delhi: आर्थिक रूप से कमजोर 1,63,000 बच्चों को मिलेगी फ्री कोचिंग: आशीष सूद