भादरा में हिसार बाइपास पर कार की टक्कर से महिला गम्भीर

Hanumangarh News
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक व दो बालिकाएं गम्भीर

भादरा में हिसार बाइपास पर हुआ हादसा

हनुमानगढ़। कार की टक्कर लगने से पैदल जा रही महिला चोटें लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गई। इस संबंध में भादरा पुलिस थाना में हरियाणा नम्बर की कार के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बंशीलाल (42) पुत्र सहीराम भाट निवासी रूपाणा बिश्नोईयान पीएस नाथुश्री चौपटा जिला सिरसा, हरियाणा हाल हिसार बाइपास रोड, भादरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह व उसके भाई का परिवार दिहाड़ी-मजदूरी करने के लिए भादरा-हिसार बाइपास पर झोंपड़ी बनाकर रहते हैं। Hanumangarh News

मंगलवार को वह व उसकी भाभी जला देवी पत्नी साधूराम भाट रात्रि करीब 8.45 बजे अपने घर के लिए जरूरत का सामान लेने के लिए बाजार में अपनी साइड में सडक़ के किनारे-किनारे पैदल जा रहे थे। जैसे ही विवेकानद कॉलेज के पास पहुंचे तो हिसार की तरफ आई कार नम्बर एचआर 20 एपी 7871 के चालक ने वाहन को तेज गति, गफलत व लापरवाही से चलाते हुए सडक़ के किनारे चल रही उसकी भाभी के पीछे से टक्कर मार दी। इससे उसकी भाभी के चोटें लगी।

इतने में संदीप शर्मा पुत्र तरसेम मौके पर आ गया और उसकी भाभी को घायलावस्था में राजकीय हॉस्पिटल लेकर गए। वहां से हालत गम्भीर होने के कारण उसकी भाभी को रेफर कर दिया। दुर्घटना में उसकी भाभी के हाथों, दोनों पैरों व सिर-मुंह पर चोटें लगी। दोनों पैर टूट गए। उसकी भाभी भादरा के मंगलम हॉस्पिटल में भर्ती है। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई नाथूलाल के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

Rajasthan: जोधपुर में भयंकर हादसा, तीन की मौत