चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के खाद्य एवं पूर्ति मंत्री राजेश नागर (Food and Supplies Minister Rajesh Nagar) ने बुधवार को विभाग के संबद्ध अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी की फसल का समयबद्ध ढंग से उठान एवं उनके खरीद की तैयारियां जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। इसके अलावा उन्होंने राशन आपूर्ति में भी जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न आने देने के निर्देश दिए। Haryana News
मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों से कहा कि वह गोदाम में गेहूं के वजन में आने वाली शिकायतों को तुरंत प्रभाव से दूर करें और यह भी तय करें कि गेहूं और बाजरा पूरी तरह से सूखा कर ही राशन डिपो तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ऐसी व्यवस्था बनाएं कि राशन मिलने के बाद उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज या ओटीपी आए जैसे कि एलपीजी और बैंक के ट्रांजैक्शन के समय आते हैं। उन्होंने कहा कि किसी राशन डिपो की सप्लाई रोकनी पड़े तो उसके नजदीकी डिपो को उसकी सप्लाई दी जाए। इसके अलावा उन्होंने किसी भी डिपो को दो से ज्यादा सप्लाई न देने के भी निर्देश दिए।
मंत्री नागर ने भारतीय खाद्य निगम को समय पर राशन के उठान के रिलीज आॅर्डर जारी करने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गेहूं का उठान समय पर हो, इसके बारे में व्यवस्था बनाई जाए। इसके अलावा चीनी, सरसों या सूरजमुखी के तेल के आवंटन की व्यवस्था भी समय पर की जाए। बैठक में खाद्य पूर्ति विभाग के निदेशक राजेश जोगपाल, हैफेड के एमडी मुकुल कुमार के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। Haryana News