डीएम-एसपी के साथ कारागार पहुंचे जिला जज, परखी व्यवस्था

Kairana News
Kairana News: डीएम-एसपी के साथ कारागार पहुंचे जिला जज, परखी व्यवस्था

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। जनपद न्यायाधीश शामली विकास कुमार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा डीएम-एसपी के साथ में मुजफ्फरनगर जिला कारागार पहुंचकर गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर वरिष्ठ जेलर को कारागार सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। Kairana News

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली प्रतिभा ने बताया कि बुधवार को जनपद न्यायाधीश विकास कुमार ने जिला कारागार मुजफ्फरनगर का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ जेलर को नियम, विनियम, निर्देश व आदेश दिए। जिला जज ने जेल में स्वच्छता के बारे में कई चिंताओं पर ध्यान आकर्षित किया। बैरक में रिसाव, पानी की टंकी के उचित स्थान, शौचालय की स्थिति व उच्च सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जेल में स्थित बैरकों का निरीक्षण करके बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। जिला जज ने बंदियों से जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में पूछा, जिस पर बंदियों ने संतोष व्यक्त किया। Kairana News

बैरक में निरुद्ध बंदियों को जेल मैनुअल, कारागार में स्थापित लीगल एवं क्लीनिक तथा विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई। जनपद न्यायाधीश ने महिला बैरक का निरीक्षण करते हुए सफाई-व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने महिला बंदियों से भी उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। जिला जज ने जेल अधीक्षक को शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराने, शातिर बंदियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा जेल परिसर में प्रतिबंधित सामग्री के प्रवेश पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए जाने सम्बन्धी निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएम शामली अरविंद चौहान, एसपी रामसेवक गौतम, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल शामली आलोक चौहान, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल जावेद अली, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल तरुण मित्तल भी मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– नारनौल के डीसी ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण