Bird Nurturing Campaign: उपकार कालोनी, सरसा के सेवादार ने ‘पक्षी उद्धार’ मुहिम के तहत बचाई एक पक्षी की जान

Sirsa News
उपकार कालोनी, सरसा के सेवादार ने ‘पक्षी उद्धार’ मुहिम के तहत बचाई एक पक्षी की जान

Bird Nurturing Campaign: सरसा। डेरा सच्चा सौदा के उपकार कालोनी, सरसा के एक सेवादार ने पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए एक पक्षी की जान बचाकर इंसानियत का फर्ज अदा किया। जानकारी के अनुसार प्रवीण इन्सां निवासी उपकार कालोनी जब दोपहर के समय डेरा सच्चा सौदा के पास एक बाग में घूम रहे थे तो उन्हें गंभीर रूप से घायलावस्था में एक कबूतर मिला। जो काफी तड़प रहा था। Sirsa News

उन्होंने उसकी हालत को देखा और पूज्य गुरू जी द्वारा चलाई ‘पक्षी उद्धार’ मुहिम को याद किया, जिसके तहत वे उस कबूतर को तुरंत डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गए। इस अवसर पर उनके साथ राजेंद्र सिंह निवासी शाह सतनाम जी नगर भी मौजूद थे। दोपहर होने की वजह से कोई डॉक्टर नहीं मिला। बावजूद इसके वो उसे इलाज के लिए डबवाली रोड स्थित श्री श्याम गौवंश उपचार आश्रम नामक एनजीओ ले गए और वहां घायल हुए उस कबूतर का इलाज कराकर उसकी जान बचाई। Sirsa News

Central Government Scheme: केंद्र की यह योजना हुई बंद, लोगों में हड़कंप