झारसुगुड़ा। ओडिशा के झारसुगुड़ा स्टेशन पर बीती देर रात मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस (Gitanjali Express) में आग लग गइ जिससे यात्रियों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रियों ने एस4 कोच के नीचे से धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद उन्होंने रेलवे अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए करीब 30 मिनट में ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। Odisha News
किसी के हताहत या किसी बड़े नुकसान का कोई समाचार नहीं | Odisha News
घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान का कोई समाचार नहीं है। अधिकारियों के अनुसार संभवत: ट्रेन की लंबी यात्रा से उत्पन्न अत्यधिक गर्मी के कारण धुआं निकला था। सुरक्षा जांच के बाद, ट्रेन ने हावड़ा की ओर अपनी यात्रा फिर से शुरू की। यात्रियों को आश्वस्त किया गया कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया है और सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है।
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दरभंगा से अमृतसर जा रही अंत्योदय एक्सप्रेस के पहिये में ब्रेक बैंडिंग होने से आग लग गई थी। इस घटना से यात्रियों में मची अफरा-तफरी और वे ट्रेन के रुकने पर कूदकर इधर-उधर भागने लगे थे। तुरंत रेलवे और अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पा लिया था। आग पर काबू पाने के 40 मिनट बाद उसे रवाना कर दिया गया था। गौरतलब है कि इससे पहले आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसा हुआ था। राज्य के अनकापल्ली में एक मालगाड़ी गर्डर से टकरा गई थी। इस कारण रैक क्षतिग्रस्त हो गया था और रेल सेवा अस्थायी रूप से बाधित हो गई थी। Odisha News
South Korea Wildfires: जंगल में भीषण आग से मचा हाहाकार, हुई बड़ी तबाही