हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: हांसी में विधायक के विनोद भयाना ने कहा कि हांसी और उसके आसपास कटने वाली कॉलोनियां लाइसेंस लेकर काटी जाती है। और सभी प्रकार की टर्म एंड कंडीशन को पूरी करने के बाद ही कोई भी कॉलोनी काट सकता है। विधायक ने कहा कि विपक्ष न जाने क्यों उनके परिवार पर अवैध कॉलोनियां काटे जाने का आरोप लगाते हैं। जबकि हमारे बच्चे लाइसेंस लेकर ही कॉलोनियां काटते हैं। Hisar News
भयाना शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाहनों की पार्किंग के लिए शहर में मल्टी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जल्द ही लोगों से राय लेकर जगह निर्धारित करने का काम किया जाएगा। इस व्यवस्था के बनने से वाहनों की पार्किंग के लिए एक सुलभ और सुरक्षित स्थान उपलब्ध हो जाएगा।
हांसी को पूर्ण जिला बनाए जाने की मांग पर विधायक ने कहा कि पहले हांसी पुलिस जिला बना और अब भारतीय जनता पार्टी संगठन ने हांसी में जिला अध्यक्ष बनाकर भेजा है। जल्दी ही हांसी के लोगों को खुशखबरी मिल सकती है की हांसी को पूर्ण जिला बनाया गया है।
प्रदेश के स्कूलों में एक शिफ्ट में होगी पढ़ाई | Hisar News
विधायक ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में डबल शिफ्ट पढ़ाई के सिस्टम को खत्म किया जाएगा, इसके लिए आवश्यकता अनुसार स्कूलों में भवन निर्माण करने सहित अन्य आवश्यक कार्य करवाने का भी बजट में प्रावधान किया गया है। प्रत्येक 10 किलोमीटर की परिधि में मॉडल संस्कृति विद्यालय खोले जाएंगे। प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे, एमबीबीएस की सीटों को बढ़ाकर 2488 करने का प्रावधान किया गया है। कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को एक लाख तक की छात्रवृत्ति प्रदान करने का 3प्रावधान भी बजट में कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:– यूपी देश की आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित: नरेंद्र कश्यप