EPFO News: खुशखबरी! अब यूपीआई और एटीएम से जल्द निकाल पाएँगे पीएफ!

EPFO News
EPFO News: खुशखबरी! अब यूपीआई और एटीएम से जल्द निकाल पाएँगे पीएफ!

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मई के अंत या जून 2025 की शुरूआत तक कर्मचारियों को एक बड़ी सुविधा देने जा रहा है। क्योंकि ईपीएफओ बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इस नए बदलाव के तहत ईपीएफओ के सदस्य UPI और ATM के जरिए तत्काल अपना भविष्य निधि (PF) निकाल सकेंगे। EPFO News

कर्मचारियों के लिए ये एक बड़ी अपडेट है और इस अपडेटसे कर्मचारियों को अब अपना पीएफ निकालने के लिए लंबी और समय लेने वाली प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना पड़ेगा। इस सुविधा को श्रम और रोजगार मंत्रालय के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है और इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) से मंजूरी मिल गई है। इस कदम से देशभर के लाखों ईपीएफओ सदस्यों को पहले से बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद है।

कर्मचारियों के लिए जरूरत के समय अपने पैसे तक पहुंच आसान हो जाएगी

एक मीडिया रिपोर्ट में श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा के हवाले से बताया गया कि कर्मचारी तत्काल 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि सदस्य सीधे यूपीआई प्लेटफॉर्म पर अपना पीएफ बैलेंस भी देख सकेंगे और बिना किसी देरी के अपने पसंदीदा बैंक खातों में फंड ट्रांसफर कर सकेंगे। इससे कर्मचारियों के लिए जरूरत के समय अपने पैसे तक पहुंच आसान हो जाएगी। EPFO News

बता दें कि वर्तमान में, पीएफ फंड निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम जमा करने और अप्रूवल की प्रतीक्षा करने की जरूरत होती है, जिसमें कई दिन या सप्ताह भी लग सकते हैं। हालांकि, यूपीआई इंटीग्रेशन के साथ, निकासी तत्काल और परेशानी मुक्त हो जाएगी। कर्मचारी न केवल जल्दी से धन निकालने में सक्षम होंगे, बल्कि अपने शेष राशि की जांच भी कर सकेंगे और तुरंत लेनदेन भी कर सकेंगे। इसके अलावा, ईपीएफओ अपने सदस्यों के लिए पीएफ बचत निकालने के कारणों में भी विस्तार कर रहा है।

कर्मचारी अब आवास, शिक्षा और विवाह के लिए धन निकाल सकेंगे | EPFO News

चिकित्सा आपात स्थितियों के अलावा, कर्मचारी अब आवास, शिक्षा और विवाह के लिए धन निकाल सकेंगे। डावरा ने कहा कि ईपीएफओ ने 120 से अधिक डेटाबेस को इंटीग्रेट कर अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा सुधार किया है। इन प्रयासों ने क्लेम प्रोसेसिंग समय को केवल तीन दिनों तक कम कर दिया है, अब 95 प्रतिशत क्लेम आॅटोमेटिकली प्रोसेस हो रहे हैं। सिस्टम को अधिक कुशल बनाने के लिए आगे के अपग्रेड पर काम चल रहा है।

पेंशनभोगियों को भी ईपीएफओ ​​की डिजिटल पहलों से लाभ हुआ है। दिसंबर 2024 से करीब 78 लाख पेंशनभोगी बिना किसी प्रतिबंध के किसी भी बैंक शाखा से अपने फंड का उपयोग करने में सक्षम हो गए हैं। इससे पहले, केवल विशिष्ट बैंक शाखाओं से ही निकासी की अनुमति थी। EPFO News

Central Government Scheme: केंद्र की यह योजना हुई बंद, लोगों में हड़कंप