
राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने उत्कर्ष के 8 वर्ष थीम पर आधारित तीन दिवसीय मेले का किया शुभारंभ
- सबका साथ-सबका विकास के लिए भाजपा सरकार संकल्पित है: मंत्री
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उत्कर्ष के 8 वर्ष थीम पर आधारित मंगलवार को कविनगर रामलीला मैदान में मुख्य अतिथि नरेन्द्र कश्यप राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने फीता काटकर का तीन दिवसीय मेले व प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि नरेन्द्र कश्यप ने मेले में नगर निगम गाजियाबाद, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग गाजियाबाद, जिला कारागार, नगर निगम ,वानिकी विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य एवं पूर्ति विभाग, समाज कल्याण, पर्यटन विभाग समेत विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन किया।
नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए आज का दिन विशेष है, आज सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण हुए है। Ghaziabad News
पीएम मोदी के निर्देशन व सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश जो 2017 से पूर्व अर्थव्यवस्था में 7 नम्बर पर था वो आज 2 नम्बर पर है। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि 2029 तक उत्तर प्रदेश अर्थव्यवस्था में नम्बर-1 पर होगा।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, सदर विधायक संजीव शर्मा, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल व जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डिप्टी चीफ वार्डन ललित जायसवाल आदि मौजूद रहे। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– यूपी देश की आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित: नरेंद्र कश्यप