हनुमानगढ़। टाउन की नई आबादी स्थित निजी स्कूल के बाहर खड़ी बाइक को शाम के समय कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। बाइक मालिक की रिपोर्ट के आधार पर टाउन पुलिस थाना में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार देवराज कुमार (40) पुत्र केहर सिंह सोरगर निवासी वार्ड 45, अल्फा सिटी के सामने, टाउन ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके पास मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसएफ 3629 है। उसने अपनी मोटर साइकिल 3 फरवरी की शाम करीब 4 बजे नई आबादी में स्थित स्वामी विवेकानन्द स्कूल के सामने खड़ी की थी। करीब 5.30 बजे आकर देखा तो वहां से मोटर साइकिल गायब थी। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर साइकिल चोरी कर ले गया। वह आज तक अपनी मोटर साईकिल को तलाश करता रहा परन्तु कोई पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंसं की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल बाबूलाल के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
दिनदहाड़े सूने मकान में घुसे चोर, आभूषण-नकदी चुराई