Entertainment News: होली के त्यौहार पर की थी फराह खान ने टिप्पणी, अब बढ़ने जा रही है मुश्किलें, जानिये …

Entertainment News
Entertainment News: होली के त्यौहार पर की थी फराह खान ने टिप्पणी, अब बढ़ने जा रही है मुश्किलें, जानिये ...

Entertainment News: मुंबई (एजेंसी)। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विकास जयराम फातक (हिंदुस्तानी भाऊ) ने होली के त्यौहार पर कथित टिप्पणी को लेकर बॉलीवुड निर्देशक एवं कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए बम्बई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की।

IPL 2025: सांस रोक देने वाला मैच, देखते रह गए खिलाड़ी, इस खिलाड़ी के दम पर पंजाब किंग्स ने जीता मैच

याचिका में कहा गया है कि फराह ने गत फरवरी में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड के दौरान हिंदू त्यौहार होली के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कथित तौर पर इसे ‘छपरियों का त्यौहार’ कहाकी थी। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि इस संबंध में उन्होंने पुलिस के समक्ष लिखित शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने इसका संज्ञान नहीं लिया। याचिका में कहा गया कि ह्यछपरियांह्ण शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर अपमानजनक अर्थों में किया जाता है, जिसका अर्थ है परिष्कार और स्थिति का अभाव।

फातक ने 21 फरवरी को खार पुलिस थाने में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के पास औपचारिक शिकायत दर्ज करायी , जिसमें फराह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। याचिका में दावा किया गया है कि फराह की टिप्पणी भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं का उल्लंघन करती है, जिसमें धारा 196 (विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य), धारा 302 (बोलने वाले शब्दों या इशारों के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुँचाना) और धारा 353 (वर्गों के बीच दुश्मनी, घृणा या दुर्भावना पैदा करना या बढ़ावा देना, सार्वजनिक शांति को खतरा पहुँचाना) शामिल हैं। उन्होंने अदालत से पुलिस को फराह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।