हायर सेंटर रेफर, कार छोड़ फरार हुआ चालक, मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़। तेज रफ्तार से आई कार की बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। कार चालक वाहन छोडक़र मौके से भाग गया। घायल अधेड़ को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसा टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव सहारणी के पास हुआ। इस संबंध में कार चालक के खिलाफ टिब्बी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार नन्दराम (40) पुत्र जयराम बावरी निवासी वार्ड छह, गांव सहारणी ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि 23 मार्च की सुबह लगभग 11.45 बजे उसके ताऊ कृष्ण पुत्र महन्त राम बावरी निवासी सहारणी, अपने खेत चक दो एफटीपी में मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसएफ 7709 पर सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में खाराखेड़ा रोड पर हड्डारोडी व चौराहा के नजदीक सामने से ग्राम सहारणी की तरफ से कार नम्बर एचआर 25 सी 7070 आई। चालक ने वाहन को तेज गति, लापरवाही से चलाते हुए गलत साइड से आकर उसके ताऊ कृष्ण की मोटर साइकिल में टक्कर मारी।
हादसे में उसके ताऊ कृष्ण के दोनों पैर व दाहिना हाथ पूरी तरह से टूट गया
टक्कर के बाद कार चालक गाड़ी छोडक़र भाग गया। हादसे में उसके ताऊ कृष्ण के दोनों पैर व दाहिना हाथ पूरी तरह से टूट गया। शरीर के अन्य हिस्सों पर बाहरी व अंदरूनी गंभीर चोटें आई। चोटें लगने से उसके ताऊ कृष्ण बेहोश हो गए। तभी वहां से जा रहे बलराम पुत्र चानण सिंह बावरी निवासी सहारणी ने जान-पहचान होने कारण उसके ताऊ कृष्ण को सम्भाला व अन्य लोगों की सहायता से टिब्बी के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर चोटें होने के कारण उसके ताऊ को हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय व वहां से बीकानेर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। बीकानेर में उसके ताऊ का वर्तमान में उपचार जारी है, परन्तु स्थिति गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान सूरेवाला पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भूपसिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
Sirsa Road Accident: सिरसा में बड़ी सड़क दुर्घटना, गुजरात पुलिस के तीन जवानों की मौके पर ही मौत