सोंगरी गुलियाणा का राजकीय स्कूल कर रहा कमाल, पिछले 9 वर्षो से लगातार बढ़ रही छात्रों की संख्या

Kaithal
Kaithal सोंगरी गुलियाणा का राजकीय स्कूल कर रहा कमाल, पिछले 9 वर्षो से लगातार बढ़ रही छात्रों की संख्या

कैथल, सच कहूं /कुलदीप नैन| सरकारी स्कूल का नाम आते ही लोगों के जहन में इनकी सिर्फ एक ही सूरत उभर कर आती है. क्लास का बेतरतीब माहौल, पढ़ाई का लापरवाह अंदाज समेत कई तरह की अव्यवस्था, लेकिन कैथल जिले का शहीद सुभाष चंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सौंगरी गुलियाणा का सरकारी स्कूल किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं है | इस राजकीय स्कूल ने अपनी उच्चतम शिक्षा और सुविधाओ के दम पर जिले में अपनी एक अलग ही छवि बना रखी है |इस स्कूल के बच्चे काफी होनहार है जिसके परिणाम स्वरूप हर साल यहाँ के बच्चे टॉप करते हैं | यह स्कूल 12वी कक्षा तक का है और इस्मेर आर्ट्स के साथ साथ मेडिकल और नॉन मेडिकल के भी बच्चे पढाई कर रहे है | ख़ास बात यह है कि अंग्रेजी माध्यम में भी यहाँ के विद्यार्थियों को पढाई करवाई जा रही है | सच कहूं सवांददाता कुलदीप नैन ने स्कूल के बारे में अध्यापको, अभिभावकों और छात्रों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की |

इस सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक भी अपने बच्चों को इसी स्कूल में पढ़ा रहे हैं। यही कारण है कि पिछले 9 साल में यहां विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढती जा रही है। स्कूल स्टाफ के साथ साथ ग्रामीण भी इस स्कूल को बेहतर बनाने में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देते रहते है | ग्रामीणों ने रूपये इकठे करके स्कूल के मेन गेट का निर्माण स्वयं करवाया है | वर्ष 2016 में सोंगरी गुलियाणा के सी राजकीय स्कूल में पढने वाले विद्यार्थियों की संख्या 248 थी जो बढ़कर गत वर्ष के सत्र में 606 हो गयी है | यहाँ गत वर्ष 37 बच्चे मेरिट में थे जिनमे से 25 विद्यार्थी तो 90% से ऊपर अंक प्रपात किये थे | 12वी के चार बच्चों को 1 लाख 11 हजार प्रति विद्यार्थी छात्रवृति मिल चुकी है | अभिभावक और छात्र इस स्कूल में मिल रही शिक्षा और अन्य सुविधाओ से संतुष्ट नजर आते है | लेकिन साथ में स्कूल में एक फिजिक्स के अध्यापक की कमी भी खलती है | उनका कहना है कि अगर फिजिक्स का अध्यापक स्कूल को मिल जाये तो परिणाम और बेहतर हो सकते है |

इस तरह बढ़ी स्कूल में छात्रों की संख्या

वर्ष छात्र
2016-17 248
2017-18 294
2018-19 379
2019-20 402
2020-21 446
2021-22 497
2022-23 534
2023-24 597
2024-25 606

आज सरकारी स्कूल किसी भी मायने में कम नहीं है | सरकार अनेक प्रकार की सुविधाए राजकीय स्कूलो में दे रही है जिसका फायदा अभिभावकों को उठाना चाहिए | सोंगरी गुलियाणा का राजकीय स्कूल बहुत ही अच्छा कर रहा है | अभिभावकों को चाहिए कि नये सत्र में अपने बच्चो का दाखिला सरकारी स्कूलो में करवाए |
रामदिया गागट , जिला शिक्षा अधिकारी, कैथल

मैं इस विद्यालय में 2022 से प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हूँ। मैं माडल संस्कृति स्कूल में भी 3 वर्ष तक प्रधानाचार्य रहा हूँ। मैने अपने पूरे सेवा काल में ऐसा अदभूत स्कूल व स्कूल स्टाफ तथा ग्राम पंचायत व सहयोगी शिक्षा समिति नही देखे। इस विद्यालय की इतनी उपलब्धियां हैं कि बताने के लिए समय व शब्द कम पड़ते हैं। स्वयं गौरवान्वित महसू‌स करता हूँ कि मुझे यहाँ सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ
—–रमेश कु‌मार देशवाल – प्रधानाचार्य

मैं राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता के पद पर इस विद्यालय में 2016 से कार्यरत हूँ। जब मैने यहाँ कार्यभार ग्रहण किया था उस समय यहाँ मात्र 248 विद्यार्थी थे जोकि आज बढ़कर 606 हो गये है। मेरे दोनो बच्चे बेटी व बेटा कक्षा छह से इसी विद्यालय में पढ़ रहे हैं। बेटी ने अब 10वीं की परीक्षाएं तो बेटे ने 8वीं कक्षा की परीक्षा दी हैं।
कुलदीप सिंह प्रवक्ता राजनीति विज्ञान

मैं यहां 2019 से कार्यरत हूँ । मेरे दोनों बच्चे बेटी व बेटा यहाँ पढ़ते हैं। हमारे इस विद्यालय के मुकाबले में आस-पास कोई भी स्कूल नहीं है । यह विद्यालय खेलों से लेकर सांस्कृतिक गतिविधियों तक व शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से ही राज्य में उच्च प्रदर्शन करता रहा है।
कपिलदेव – प्रवक्ता हिन्दी

मेरे 15 वर्ष के अनुभव में मैंने ऐसा अद्‌भूत विद्यालय नहीं देखा। यहाँ चाहे बात पढ़ाई की हो, चाहे अनुशासन की हो, चाहे अन्य गतिविधियों की हो इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं हमेशा अव्वल रहते हैं तथा जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक छाए रहते हैं।
सुमित -प्रवक्ता अंग्रेजी

मेरे बड़े बच्चे भी इस विद्याल‌य में थे और अब भी मेरी बेटी इस विद्यालय में पढ़ रही है। विद्यालय में पढ़ाई का स्तर बहुत अच्छा है। यहाँ के सभी अध्यापक बड़े ही अनुशासनात्मक तरीके से पढ़ाते हैं।
खजानची लाल, अभिभावक गाँव सौंगरी

यहाँ पर बहुत अच्छी, पढ़ाई, अनुशासन व उच्च क्वालिटी का मिड डे मिल बनता है। इस विद्यालय में पढ़े बच्चे एचसीएस जैसे बड़े पदों पर पहुंचे हैं। यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
होशियार सिंह प्रधान एसएमसी व अभिभावक

मैं कक्षा 10वीं का छात्र हूँ। मेरा नवोद‌य विद्यालय में दाखिला हो गया था लेकिन मैने अपने विद्यालय को उससे बेहतर पाया तो मैंने उसे छोडकर वापिस इसी विद्यालय में दाखिला ले लिया। मेरा स्कूल सभी मायनों में सर्वोत्तम है तथा यहीं से शिक्षा ग्रहण करके मैं भविष्य में आईएएस बनना चाहता हूँ।
अनीस – छात्र

मैंने इसी विद्यालय में पढ़ते हुए अभी अभी परीक्षाएं दी है। इस विद्यालय में सभी अध्यापकगण बड़े ही समर्पित हैं | हमारी केयर हमारे अभिभावकों की तरह करते हैं। वे हमें केवल पढ़ाते ही नहीं बल्कि हमें खेलों व करियर की गाइडेंस भी देते है।
तनवी , छात्रा

अन्य उपलब्धियां

1. सूपर-100 लेवल-1 में विद्यालय के तीन बच्चों का चयन।
2. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बुनियाद के लिए 9 बच्चो का चयन।
3. ई-अधिगम कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों का टॉप-10 में पूरे वर्ष स्थान।
4. खेल महाकुंभ में कबड्डी में राज्य स्तर पर कांस्य पदक।
5. 0-19 व 0-14 कबड्‌डी में बच्चों का राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर पर चयन।
6. तलवारबाजी में 4 बच्चो का राज्य-स्तर पर चयन।
7. मैथ क्विज में जिला स्तर पर प्रथम स्थान।
8. एनएसएस युनिट का शुभारंभ।