Students Protests: फीस वृद्धि पर उबले छात्र, किया प्रदर्शन
सरसा (सच कहँू न्यूज)। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय में बढ़ती फीस की ख़बर मिलने पर प्रशासन के खिलाफ शांतिपूर्वक आंदोलन किया जा रहा था। सरकार द्वारा कम बजट देने के कारण छात्रों की मांग है कि आर्थिक संकट का समाधान फीस बढ़ाकर नहीं, बल्कि राज्य सरकार से उचित वित्तीय सहायता प्राप्त करके किया जाए। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को पारदर्शिता दिखाते हुए वित्तीय संकट पर एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए और विद्यार्थियों की फीस न बढ़ाने का निर्णय लेना चाहिए। Sirsa News
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने छात्रों को धमकी दी
हालांकि जब छात्र शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगें रख रहे थे, तभी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने छात्रों को धमकी दी कि अगर छात्र मुझ पर दबाव डालेंगे, तो मैं पुलिस बुलाकर कार्रवाई करवाऊंगा और विद्यार्थियों के नाम विश्वविद्यालय से काट दूंगा। गुस्से में आकर रजिस्ट्रार मौके से कुर्सी छोड़ कर भाग खड़े हुए, लेकिन सभी छात्र उनके कार्यालय में ही धरने पर डटे रहे। जिस समय विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश गर्ग व उम्मेद सिंह को भी बुलाया गया। छात्र इस प्रकार की धमकियों की निंदा करते हैं और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन मानते हैं। छात्र नेताओं ने स्पष्ट किया है कि यदि प्रशासन अपनी तानाशाही रवैया अपनाता रहा तो छात्र हित आंदोलन तेज होगा।
छात्र समुदाय विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील करता है कि वे छात्रों के भविष्य को खतरे में डालने के बजाय उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करें और तानाशाहीपूर्ण रवैया छोड़कर समस्या का समाधान निकालें। यदि प्रशासन ने विद्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय किया तो छात्र मजबूर होकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान रविंद्र सरोहा, तलविंद्र सिंह, साहिल रोड़ी, गुरदीप, सन्नी, गगन, अंजू, मंजू, कोमल, रीतू, अमन, अनिल, सुरेंद्र व अन्य सैंकड़ों छात्र मौजूद रहे। Sirsa News
जब कोई प्लान नहीं था तो 713 परिवारों को क्यों उजाड़ा गया : सांसद सैलजा