ओढां, राजू। एंटी नारकोटिक सरसा की टीम ने रोड़ी थाना क्षेत्र के गांव मत्तड़ में कार्रवाई करते हुए एक ढाणी के बाहर सब्जी की आड़ में लगाए गए अफीम के पौधे (Cultivation of Opium) बरामद कर एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी के खिलाफ रोड़ी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। Sirsa News
नारकोटिक सैल से एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि गांव मत्तड़ निवासी गुरदीप सिंह उर्फ काला ने अपनी ढाणी के बाहर सब्जी की आड़ में काफी मात्रा में अवैध रूप से अफीम के पौधे लगा रखे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत कार्रवाई कर मौके पर रेड करते हुए आरोपी गुरदीप सिंह को काबू कर लिया। पुलिस ने मौके से अफीम के हरे पौधे बरामद किए जिनका वजन 7 किलो 230 ग्राम हुआ। Sirsa News
सरसा के गांवों का होगा बाखूबी विकास, जारी हुए 104.42 लाख, पंचायतों में खुशी