पाबंदीशुदा पदार्थ मिलने से चर्चा में केंद्रीय जेल फिरोजपुर
- जेल की सुरक्षा पर उठने लगे सवाल
- नाभा जेल ब्रेक कांड से प्रशासन ने नहीं लिया कोई सबक
फिरोजपुर (सतपाल थिंद)। नाभा जेल ब्रेक कांड के बाद जेल प्रशासन ने चाहे जेलों की सुरक्षा बढ़ाने की बातें की थी लेकिन जेलों से पाबंदीशुदा पदार्थ मिलने से जेलों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। इसी तरह निरंतर मोबाइल व नशीले पदार्थ मिलने के कारण फिरोजपुर की केंद्रीय जेल भी चर्चा में आ गई है। फिरोजपुर की केंद्रीय जेल से बीते एक महीने से लगातार मोबाइल फोन, सिम व नशीले पदार्थ मिल रहे हैं। सख्त सुरक्षा के बावजूद यह पाबन्दीशुदा पदार्थ जेल में एंट्री व जेल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
फेसबुक अकाउंट अपडेट करते हैं अपराधी
जानकारी के मुताबिक मई महीने में इस जेल से 8 मोबाइल फोन व 7 सिम बरामद हुए। इससे पहले कई जेलों में कई खतरनाक गैंगस्टरों द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट भी चलाए जाने की बातें सामने आई थी। फाजिल्का के गैंगस्टर रोकी की मौत की जिम्मेदारी विक्की गौंडर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ली थी।
कैदियों ने बिछाया आंतरिक नेटवर्क
इसके अलावा कई अन्य गैंगस्टर फिरोजपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं लेकिन धड़ाधड़ जेल से मोबाइल मिलने पर जेल के आंतरिक मोबाइल नैटवर्क पूरी तरह सक्रिय है और सजा काटने आए कैदियों की बाहर के लोगों के साथ सीधी तारें जुड़ी हुई है। आए दिन जेल कर्मचारियों द्वारा तलाशी मुहिम चलाकर कैदियों व हवालातियों से से मोबाइल फोन सहित सिम बरामद कर मामले दर्ज किए जाते हैं लेकिन मोबाइल व सिम का जेल में जाना बिना मिलीभुगत से संभव नहीं है।
जेल से क्या-क्या हुआ बरामद
मई महीने में जेल प्रशासन ने तलाशी दौरान 5 हवालाती, 1 कैदी, 2 अज्ञात से कुल 8 मोबाइल बरामद किए और 3 हवालाती, 2 कैदियों, 2 अज्ञात से कुल 7 सिम व 3 बैटरी बरामद की। इसके अलावा 8 बार कैदियों व हवालाती से अलग-अलग नशीले पदार्थ भी मिले हैं।
जेलों से तलाशी अभियान जारी: जेल सुपरडैंट
सुपरडैंट केंद्रीय जेल फिरोजपुर अजमेर सिंह राणा ने कहा कि जेल से मोबाइल फोन व अन्य सामग्री बरामद हो रही है। पेशी भुगतने गए कैदियों के जरिए जेल में मोबाइल आदि पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जेल में रोजाना तलाशी मुहिम पर कैदियों को मिलने आए पारिवारिक सदस्यों पर पैनी नजर रखी जाती है, जिस कारण हर रोज बरामदगी हो रही है।
कुछ दिन पूर्व फिरोजपुर के गांव रुकणशाह में हुए दोहरे हत्याकांड के मुलजिम लक्खा ढिल्लों ने अस्पताल से छुट्टी से वापिस जेल में तलाशी दौरान उसके मुंह से 10 ग्राम अफीम व 1 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।