नोहर पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर की कार्रवाई
Drugs Smugglers Arrested: हनुमानगढ़। नोहर थाना पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 7.50 ग्राम हेरोइन बरामद कर बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस आगामी अनुसंधान में जुटी है। जानकारी के अनुसार नोहर थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई राजपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम गुरुवार देर शाम को थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर रोही नोहर में सिंचाई कॉलोनी रोड पर पहुंची तो बाइक पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। बाइक रूकवाकर तीनों की तलाशी ली तो इनके कब्जे से 7.50 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। Hanumangarh News
पुलिस ने बाइक जब्त कर मौके से असलम (26) पुत्र शौकिन खान निवासी वार्ड तीन, गांव रामसरा पीएस फेफाना, मुस्ताक (32) पुत्र मौसम अली निवासी वार्ड 39, सिंचाई कॉलोनी, नोहर व मुबारक (22) पुत्र शाकर खान निवासी वार्ड दो, गांव रामसरा पीएस फेफाना को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने उक्त चिट्टा इमरान पुत्र मौसम अली निवासी वार्ड 39, सिंचाई कॉलोनी, नोहर से खरीद करना बताया। पुलिस ने मुकदमे में असलम, मुस्ताक, मुबारक के अलावा इमरान को नामजद किया है। मुकदमे की जांच फेफाना पुलिस थाना प्रभारी एसआई नरेन्द्र कुमार कर रहे हैं। Hanumangarh News
डेढ़ किलोग्राम पोस्त सहित दो युवक गिरफ्तार | Hanumangarh News
हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में डेढ़ किलोग्राम पोस्त बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार पीलीबंगा थाना के एसआई हरबंश लाल के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार शाम को गश्त के दौरान रोही दुलमाना में कार्रवाई करते हुए अशोक सोनी उर्फ शोकी (30) पुत्र सुभाष सोनी निवासी वार्ड 17, मण्डी पीलीबंगा को 800 ग्राम चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। प्रकरण की जांच एसआई मुकेश कुमार कर रहे हैं। दूसरी कार्रवाई में एसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार शाम को पीबीएन नहर के नजदीक से गगनदीप (24) पुत्र हरदीप सिंह मेघवाल निवासी वार्ड 18, मण्डी पीलीबंगा को 700 ग्राम चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। इस प्रकरण की तफ्तीश एसआई हरबंश लाल के सुपुर्द की गई है।
निराश्रित गोवंश की भरमार, चपेट में आकर कई हो चुके चोटिल