Hanumangarh: रुपए नहीं दिए जो चयनित खिलाडिय़ों को किया टीम से बाहर!

Hanumangarh News
Hanumangarh: रुपए नहीं दिए जो चयनित खिलाडिय़ों को किया टीम से बाहर!

खिलाडिय़ों ने जिला खो-खो खेल सचिव पर लगाए आरोप

हनुमानगढ़। खो-खो खेल से जुड़े कुछ खिलाड़ी शुक्रवार को जिला कलक्टर के पास पहुंचे। उन्होंने जिला खो-खो खेल सचिव पर चहेतों को टीम में शामिल करने और रुपए नहीं देने पर चयनित खिलाडिय़ों का चयन रद्द करने के आरोप लगाए। खिलाडिय़ों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवा कार्रवाई की मांग की। खिलाडिय़ों ने आरोप लगाया कि खो-खो खेल सचिव अनिल गोदारा की ओर से रुपए लेकर अपने चहेते खिलाडिय़ों का एकतरफा चयन कर प्रतिभावान खिलाडिय़ों के साथ भेदभाव किया गया। Hanumangarh News

इसी टीम को राज्य स्तर पर खेलने के लिए ले जाया गया। इससे चयनित से वंचित रहे प्रतिभावान खिलाडिय़ों को मानसिक प्रताडऩा झेलनी पड़ रही है। खिलाडिय़ों ने बताया कि वंचित खिलाडिय़ों ने ट्रायल के दौरान अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया था और उनका प्रतिभा के आधार पर चयन भी हुआ लेकिन दुख इस बात का है कि उनकी प्रतिभा को दरकिनार करते हुए सचिव ने रुपए के प्रलोभन में उनका चयन रद्द कर दिया। इसका कारण खो-खो खेल सचिव की ओर से टीम में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों से रुपयों की मांग करना था।

चहेतों को टीम में शामिल करने का आरोप | Hanumangarh News

कुछ खिलाडिय़ों ने रुपए देने से मना किया तो उनका चयन रद्द कर दिया गया। चयन रद्द किए गए खिलाडिय़ों मे से एक खिलाड़ी जिसको जिला खो-खो सचिव अनिल गोदारा ने अपनी लेटरपेड पर चयन करने की लिखित बात और उस खिलाड़ी को जिस कॉलेज में वह पढ़ाई कर रहा है, वहां से कॉलेज प्राचार्य से अवकाश देने की भी बात लिखी है। खिलाडिय़ों के अनुसार उन्होंने टीम रवानगी से पहले जिला प्रशासन को लिखित में शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की थी लेकिन अभी तक जिला खो-खो खेल सचिव अनिल गोदारा के खिलाफ किसी प्रकार की जांच नहीं की गई।

इसके कारण सचिव अपनी मनमानी से कूटरचित तरीके से खो-खो टीम का चयन कर राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए अजमेर ले गए। खिलाडिय़ों ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवा खो-खो खेल सचिव अनिल गोदारा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर ताराचन्द, काशीराम, रवि, सुनील, चन्द्रभान, इरशाद मोहम्मद, नीरज, प्रदीप, धर्मपाल, पंकज सहित कई अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। Hanumangarh News

IPL 2025 News: ऋतुराज गायकवाड़ मचाएंगे कप्तानी में धमाल! कप्तानी में बहुत बड़ा मौका!