Sirsa: गुजरात गैस कंपनी ने ठप्प की सीवरेज व्यवस्था, मामला दर्ज

Sirsa News
Sirsa: गुजरात गैस कंपनी ने ठप्प की सीवरेज व्यवस्था, मामला दर्ज

पिछले डेढ़ महीने से पांच कॉलोनियों के आमजन परेशान

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गुजरात गैस कंपनी ने शहर में पाइप लाइन बिछाने के दौरान पहले से डाले गए सीवरेज के मेन होल को क्षतिग्रस्त कर दिया। अब विभाग ने इस संबंध में कंपनी के खिलाफ शहर थाना में शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया है। दरअसल गैस कंपनी ने विभागीय परमिशन के बिना मेन हाल से अपनी हाइप्रेशर पाइप लाइन निकाल दी। जिसके कारण मेनहाल की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई और लीकेज की समस्या उत्पन्न हो गई। Sirsa News

हालात यह है कि एक माह पहले गैस कंपनी के कारण क्षतिग्रस्त हुई सीवरेज लाइन अभी तक मरम्मत तक नहीं हो पाई है। जिसके कारण शहर की बेगू रोड स्थित पांच से ज्यादा कालोनियों में सीवरेज व्यवस्था बिगड़ी हुई है। यहां विभाग को पंप लगाकर दूषित पानी की निकासी करनी पड़ रही है। पब्लिक हेल्थ विभाग के जेई गुरप्रीत सिंह ने इस संबंध में फरवरी माह के दौरान मुख्य लाइन डैमेज होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी थी जिसकी पड़ताल करने के बाद अब शहर थाना पुलिस ने पब्लिक हेल्थ एसडीओ की शिकायत पर कंपनी के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रीत नगर निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि टूटी सीवरेज लाइन के कारण घरों में दूषित पेयजल सप्लाई हो रहा है, जिससे बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ रही है। इस समस्या के लिए विभाग एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे है। सभी विभागों को सामंजस्य बैठा कर कार्य करना चाहिए, ताकि लोगों को दुविधा न हो। Sirsa News

दो दिन से फिर काम बंद, लग रहा जाम | Sirsa News

जगदंबे पेपर मिल के पास टूटी सीवरेज लाइन की मरम्मत करने के लिए बीते दिनों काम शुरू हुआ था, जिसके चलते पेपर मिल के पास सड़क को वनवे किया गया है, जिस कारण यहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। अभी तक पाइप नहीं आने के कारण दो दिन से काम रुका पड़ा है। हालांकि विभाग की ओर से गहरा गड्ढा खोदकर फाल्ट ढूंढ लिया गया है, लेकिन काम बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि विभाग को पाइप मंगवाकर ही काम शुरू करना चाहिए था। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को पाइप आएगी,इसके पश्चात कार्य शुरू होगा।

पुलिस को यह दी विभाग ने शिकायत

शहर थाना प्रभारी को सौंपी गई शिकायत में बताया गुजरात गैस कंपनी की ओर से शहर की बेगू रोड पर गैस की पाइप लाइन डालने का कार्य प्रगति पर किया जा रहा है। इस दौरान कंपनी सोनी धर्मशाला के सामने, गर्ग धर्मकांटा के पास तथा गणपति टेंट हाउस के नजदीक विभाग द्वारा बनाए सीवरेज के मेनहाल में से हाइ प्रेशर की गैस पाइप लाइन निकाल दी जिससे मेनहाल की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई और मेनहाल लीक कर रहा है। दीवारे टूटने के कारण कभी भी हादसे की संभावना बनी हुई है। विभाग के अनुसार कंपनी की लापरवाही के कारण उक्त क्षेत्र की सीवर व्यवस्था प्रभावित हुई है और साथ लगते क्षेत्र में सीवर लाइन बंद हो गई है जिससे आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

पांच से ज्यादा कालोनियों में गंदे पानी के कारण बीमारी फैलने का खतरा

सीवरेज के साथ-साथ ही भूमिगत पेयजल सप्लाई की लाइनें भी लोगों के घरों में पहुंचती है। गैस कंपनी की लापरवाही के कारण कई स्थानों पर सीवरेज और पेयजल सप्लाई की लाइनें डैमेज हो चुकी है। जिसके कारण प्रीतनगर, कल्याण नगर, परमार्थ कॉलोनी, शांति नगर, सुख सागर कॉलोनी सहित आस-पास की कालोनियों के घरों में सीवरेज का पानी मिक्स होकर पहुंच रहा है।

लोग बार-बार विभाग को शिकायत भी कर रहें है। पब्लिक हेल्थ के कर्मचारी लीकेज का पता लगाकर पेयजल सप्लाई को बहाल करने में जुटे हैं। परंतु एरिया ज्यादा होने के कारण इसे दुरूस्त करने में समय लग रहा है। जबकि मुख्य सीवरेज लाइन बंद होने के कारण सीवरेज निकासी बिल्कुल प्रभावित हो रही है।

सुभाष ने कहा कि पिछले करीब डेढ महीने से सीवरेज लाइन टूटने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार पेयजल सप्लाई में भी सीवर युक्त पानी की सप्लाई आ रही है। प्रशासन को चाहिए कि सीवरेज लाइन को क्षतिग्रस्त करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। Sirsa News

PM Awas Gramin Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र परिवारों की हो गई बल्ले-बल्ले! खातों में पहु…