बर्मिंघम: ब्रिटेन के लंदन ब्रिज पर शनिवार देर रात हुए धमाकों के बीच रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला होना है। मैच का वैन्यू बर्मिंघम हमलों से दहले लंदन से महज 2 घंटे की दूरी पर है।
किसी भी अनहोनी घटना से बचने के लिए भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पिछले दिनों मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले के बाद भी ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा की चिंता जताई थी। मैनचेस्टर से बर्मिंघम की दूरी भी करीब 180 किलोमीटर ही है।
क्रिकेट पर आंतक का साया
क्रिकेट मैचों के दौरान कई बार आतंकी वारदातों का इतिहास रहा है। 1996 के विल्स विश्वकप से पहले ही श्रीलंका में तमिल टाइगर्स की ओर से सेंट्रल बैंक में बम धमाके किये गये, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने अपनी टीमों को श्रीलंका भेजने से मना कर दिया था।
श्रीलंका की ओर से कड़ी सुरक्षा देने का भरोसा भी दिया गया, लेकिन टीमें नहीं गई। जिसके बाद आईसीसी ने दोनों मैच का विजेता श्रीलंका को घोषित कर दिया था, और वह सीधा क्वार्टर फाइनल में चली गई थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।