17वीं सब-जूनियर नेशनल पैरा पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप:
- एक बार फिर अपनी दिव्यांगता को अपने हौंसले से हराया | Fatehgarh Sahib News
- काऊंसलर अशोक शर्मा ने नितिन इन्सां को जीत पर दी बधाई
मंडी गोबिन्दगढ़ (सच कहूँ/अमित शर्मा)। Mandi Gobindgarh News: पंजाब के लोहा नगरी के नितिन इन्सां ने 17वीं सब जूनियर राष्ट्रीय पैरा पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर शहर, स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। नितिन जो कि जन्म से ही शारीरिक रूप से दिव्यांग है व स्थानीय एसडी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ता है, ने अपनी काबलियत के दम पर इस राष्ट्रीय मुकाबले में गोल्ड जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है। Fatehgarh Sahib News
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के नोयडा में उतर प्रदेश पैरा खेल एसो. द्वारा स्थानीय एमटी यूनिवर्सिटी के हाल में 16 से 18 मार्च तक राष्ट्रीय लेवल सीनियर जूनियर व सब जूनियर लैवल के पैरा पॉवर लिफ्टिंग के विभिन्न भार वर्ग के मुकाबले करवाए गए, जिसमें विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपनी खेल के जौहर दिखाए। इस खेल चैम्पियनशिप मुकाबले में नितिन ने (65 किलो वर्ग के सब जूनियर श्रेणी) में 102 किलो वजन की बैंच प्रैस लगाकर पहला स्थान हासिल किया। Fatehgarh Sahib News
उसकी यह जीत शहर व राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। इस जीत उपरांत घर पहुंचे नितिन का परिजनों व नगर कौंसिल के उप प्रधान व वार्ड काऊंसलर अशोक शर्मा ने फूलों के हार पहनाकर स्वागत किया। नितिन इन्सां ने अपनी जीत के बाद बताया कि यह मेरे लिए केवल एक मैडल नहीं, बल्कि मेरी कोच की लगन व मेरे माता-पिता के भरोसे की जीत है। मेरा अगला लक्ष्य अब अंतरराष्टÑीय स्तर पर देश के लिए मैडल जीतना है।
वहीं उनके कोच संजीव शर्मा व एसडी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के चेयरमैन विनोद, प्रिंसीपल अर्चना गुप्ता, खेल अध्यापक पलविन्दर सिंह व समूह स्टाफ ने भी नितिन को इस जीत के लिए बधाई दी। इस मौके नितिन को जीत की बधाई देने वालों में उनकी मां रूबी इन्सां, पिता दौलत राम राजू इन्सां 85 मैबर पंजाब, मनोज इन्सां, अजय इन्सां, रवी इन्सां, विपिन इन्सां, जगसीर इन्सां, गुरजिन्दर इन्सां, मनूराज इन्सां, साहिल इन्सां, तरुन इन्सां सहित अन्य मौजूद थे। Fatehgarh Sahib News
यह भी पढ़ें:– मानगढ़ में भट्ठे पर किया अवैध कब्जा छुड़वाया