‘मैं सरकारी स्कूलों में पढ़कर ही डीसी लगा हूँ’

Mansa News
Mansa News: दाखिला मुहिम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते विधायक विजय सिंगला व डिप्टी कमिशनर कुलवंत सिंह। 

स्कूलों में दाखिला मुुहिम के आगाज मौके डीसी मानसा ने किया संबोधित

मानसा (सच कहँ/सुखजीत मान)। Mansa News: मैं सरकारी स्कूलों में पढ़कर ही डीसी लगा हूँ, आप बच्चों का रंग-बिरंगी इमारतें देखकर नहीं बल्कि अध्यापकों की योग्यता देखकर स्कूलों में दाखिला करवाओ’ सरकारी स्कूलों का स्टाफ निजी स्कूलों के मुकाबले ज्यादा शिक्षित है। उपरोक्त शब्द डिप्टी कमिशनर मानसा कुलवंत सिंह ने वीरवार को जिला मानसा के सरकारी स्कूलोंं में दाखिला मुहिम का आगाज करते सरकारी प्राईमरी स्कूल अतला कलां में कहे।

डीसी ने कहा कि सरकारी स्कूलों के अध्यापक प्राईवेट स्कूलों के अध्यापकों के मुकाबले कहीं अधिक शिक्षित व काबलियत वाले हैं। अधिक सरकारी नौकरियां भी सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों को मिलती हैं। उन्होंने अपना तर्जुबा सांझा करते कहा कि उन्होंने अपनी प्राईमरी शिक्षा, सैकेंडरी शिक्षा के अलावा इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी सरकारी कॉलेज से ही की है। उन्होंने कहा कि मानसा के समूह स्कूल अब हर सुविधा से लैस हैं व शिक्षा के क्षेत्र में बाजी मार रहे हैं।

वहीं विधायक डॉ. विजय सिंगला ने कहा कि पंजाब सरकार ने पंजाब में शिक्षा क्रान्ति के लिए अहम कदम उठाए हैं। अब पंजाब के स्कूल उच्च शिक्षा प्रदान करने में देश में आगे हैं। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी भुपिन्दर कौर ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को कहा कि मानसा जिले के समूह अध्यापक बहुत मेहनती हैं। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्य मेहमान डॉ. विजय सिंगला विधायक मानसा, कुलवंत सिंह डिप्टी कमिशनर मानसा, भुपिन्दर कौर जिला शिक्षा अधिकारी, मदन लाल कटारिया उप जिला शिक्षा अधिकारी ने दाखिला मुहिम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Mansa News

यह भी पढ़ें:– Terror of Monkeys: जुलाना कस्बे में बंदरों का आतंक