कॉलेज की छात्रा को काटा तो नपा चेयरमैन को दिया ज्ञापन | Jind News
जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। Julana News: कस्बे में बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है। कई बार इसकी शिकायत भी दी गई लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। जुलाना के राजकीय कॉलेज में एक छात्रा को बंदरों ने काट लिया तो कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और ज्ञापन देने के लिए जुलाना नगरपालिका के चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा के कार्यालय पहुंचे और बंदरों को पकड़ने की मांग की। कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य विजेंद्र सिंह ने बताया कि कई बार बंदरों को पकड़ने के लिए नपा सचिव को लिखा जा चुका है लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। Jind News
कॉलेज में बंदरों का इस कदर आतंक है कि छात्राएं अकेली बाहर निकलने में भी कतराती हैं। इसके अलावा कमरों में भी बंदर घुस जाते हैं जिसके कारण कमरों में गंदगी का माहौल बना हुआ है। कई बार छात्रों को बंदर काट भी चुके हैं। हालांकि जुलाना में नगरपालिका द्वारा दावा किया जा रहा है कि नपा द्वारा 2000 बंदर पकड़ने का टेंडर दिया गया था लेकिन बंदर फिर से आ गए हैं। अब दोबारा से बंदर पकड़ने के लिए टेंडर लगाया जाएगा। Jind News
जुलाना के राजकीय कॉलेज में बंदरों की समस्या को लेकर कॉलेज की छात्राएं और स्टाफ मिला था। हाउस की मीटिंग में बंदर पकड़ने का प्रस्ताव पास करवाया जाएगा और कॉलेज में बंदर पकड़ने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा।
– डॉ. संजय जांगड़ा, चेयरमैन नगरपालिका जुलाना।
यह भी पढ़ें:– धड़ल्ले से बनाया जा रहा है मिलावटी छैना तथा पनीर