डीएसपी बताकर झाड़ रहा था पुलिस पर रौब, फरीदाबाद पुलिस ने फर्जी आईपीएस को किया गिरफ्तार

Faridabad News
Faridabad News: डीएसपी बताकर झाड़ रहा था पुलिस पर रौब, फरीदाबाद पुलिस ने फर्जी आईपीएस को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद (सच कहूँ /सागर दहिया)। Fake IPS Arrested: पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को आईपीएस बता कर पुलिस पर रौब जमा रहा था। बातचीत करने के दौरान जब पुलिस अधिकारी को शक हुआ तो जांच के लिए दिल्ली पुलिस की मदद ली गई और उसके बाद आरोपी का भंडाफोड़ हुआ। फिलहाल आरोपी गौरव शर्मा पुलिस की गिरफ्त में है। Faridabad News

यह शख्स साउथ दिल्ली का रहने वाला गौरव शर्मा है जिसे फरीदाबाद की पल्ला थाना पुलिस ने डीसीपी साउथ दिल्ली सुरेन्द्र चौधरी बताकर पुलिस पर धौंस जमाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पल्ला थाने के एसएचओ रणवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी गौरव शर्मा ने खुद को डीसीपी साउथ दिल्ली बताकर फरीदाबाद की डीसीपी सेंट्रल जोन को फोन कर कर बताया था कि उन्हें फरीदाबाद आना है। उसे रास्ते की जानकारी नहीं है, इसलिए उसे पायलट गाड़ी मुहैया करवाई जाए। इस पर डीसीपी सेंट्रल ने संबंधित थाने को सूचना दी और उन्हें मदद करने को कहा। पुलिस के मुताबिक आरोपी गौरव शर्मा को फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर से रिसीव किया गया।

इसके बाद जब शो फरीदाबाद सेक्टर 37 में उनसे पूछा की आपको कहां जाना है इस पर थोड़ी आगे चलने के बाद आरोपी ने कहा कि उसे कहीं नहीं जाना, उसे वापस नोएडा छोड़ दो। इस पर एसएचओ रणवीर सिंह को शक हुआ और उन्होंने दिल्ली के जैतपुर थाना प्रभारी से संपर्क किया और डीसीपी साउथ दिल्ली के बारे में जानकारी हासिल की। इसके साथ ही रणवीर सिंह ने एसएचओ जैतपुर से कथित डीसीपी का मोबाइल नंबर वेरीफाई करने को कहा तो सारा मामला खुल गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी गौरव शर्मा को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।

आरोपी पर युवती को परेशान करने का भी दर्ज है मामला |  Faridabad News

एसएचओ रणवीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के पल्ला थाने में एक युवती को परेशान करने का मामला भी दर्ज है। इस मामले में भी उसने खुद को आईपीएस बताते हुए पुलिस पर दबाव बनाया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर मैनेजर के तौर पर कार्यरत है। हालांकि खुद को आईपीएस बताने के पीछे इसका क्या मकसद है। यह जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:– Kisan News: धान की जगह वैकल्पिक फसलों को अपनाने वाले किसानों को मिलेगी 8000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि