Rajasthan Royals: पहले तीन मैचों में ये होंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals: पहले तीन मैचों में ये होंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने रियान पराग (Riyan Parag)  को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पहले तीन मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाया हैं। आरआर ने बताया कि रियान पराग 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में टीम की अगुवाई करेंगे। इसके बाद वह 26 मार्च को मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाले घरेलू मैच में कप्तान की भूमिका निभाएंगे। Rajasthan Royals

उन्होंने कहा कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम का एक अहम हिस्सा हैं लेकिन पूरी तरह फिट होने तक वह केवल बल्लेबाजी करेंगे। विकेटकीपिंग और क्षेत्ररक्षण की अनुमति मिलने के बाद फिर से कप्तानी की बागडोर संभालेंगे। फरवरी में इंग्लैंड के साथ खेले गये पांचवें टी-20 में मैच में बल्लेबाजी के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद लगने से संजू सैमसन की उंगली में चोटिल हो गई थी। Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया मंच एक्स एक पोस्ट में सैमसन अपनी टीम के साथियों को वीडियो के जरिए कहा, ‘अभी मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं पहले तीन मैचों के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हूं। हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है। पिछले कुछ वर्षो में हमारी टीम के कई खिलाड़ियों ने टीम के वातावरण को समझते हुए, अपने खेल को आगे बढ़ाया है। हालांकि अगले तीन मैचों के लिए रियान हमारी टीम की अगुवाई करेंगे। वह इस जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से निपुण हैं। साथ ही मुझे उम्मीद है कि टीम का हर एक सदस्य उनका समर्थन करेगा।

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Railway News: अपर मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर ने चूरू स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए ये निर्देश