Karnal Crime News: करनाल के कमालपुर रोड़ान गांव में कलयुगी बेटे की करतूत

Karnal News
Karnal News: करनाल के कमालपुर रोड़ान गांव में कलयुगी बेटे की करतूत

होली के दिन माँ बाप को उतारा मौत के घाट | Karnal News

  • आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Karnal Crime News: जिला पुलिस करनाल की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम द्वारा कमालपुर रोड़ान गांव में दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात की घटना को अंजाम देने के आरोप में आरोपी हिम्मत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह वासी गांव कमालपुर रोडान जिला करनाल हाल गांव उचाना जिला करनाल को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 18.03.2025 को गिरफ्तार किया गया। Karnal News

इस वारदात के संबंध में जरनैल सिंह पुत्र जागीर सिंह वासी गांव कमालपुर रोडान जिला करनाल ने शिकायत दी थी कि दिनांक 15.03.2025 को उसको उसके पडोसी के माध्यम से पता चला कि उसका भाई महिन्द्र सिंह व उसकी भाभी बाला देवी घर पर नही हैं और घर पर बाहर गेट का ताला लगा है। जिसके बाद उसने अपने सभी रिस्तेदारों से पता किया लेकिन उनका कंही पता नही चला। जब उसने घर पर जाकर देखा तो सभी जगह पर ताले लगे हुए थे और गैलरी में खून के निशान मिले। इस संबंध में थाना इन्द्री में मुकदमा नम्बर 150 दिनांक 16.03.2025 धारा 140 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। Karnal News

मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए मामले की गहनता से जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए। इस दौरान टीम को कई विश्वसनीय साक्ष्य मिले और आरोपी तक पंहुच सुनिश्चित हुई। जिसके बाद आरोपी आरोपी हिम्मत सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ व अन्य विश्वसनीय सूचना के आधार पर जांच में खुलासा हुआ की आरोपी की उसके पिता से अनबन रहती है व संपति विवाद था। उसके पिता ने न्यायालय में इस संबंध में वाद भी दायर कर रखा था। इस रंजिश के चलते उसने 13/14 मार्च की मध्यरात्रि में अपने माता पिता की गांव में जाकर हत्या करके शव नहर में डाल दिए। बाला देवी का शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही हो चुकी है जबकि महेंद्र के संबंध में अभी तलाश जारी है। Karnal News

यह भी पढ़ें:– नवनिर्मित सिविल अस्पताल लोगों को समर्पित, मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here