Bulldozer Action: नशा तस्करों की 2 अवैध इमारतों पर चला ‘बुल्डोजर’

Sangrur News
Sangrur News: नशा तस्करों की 2 अवैध इमारतों पर चला ‘बुल्डोजर’

संगरूर प्रशासन ने नशे के व्यापारियों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई

  • एसएसपी चाहल व एसडीएम वालिया ने किया मुहिम का नेतृत्व | Sangrur News
  • नशा तस्करों को दी सख्त चेतावनी, कहा संगरूर में नशों के काले कारोबार को नहीं चलने देंगे

संगरूर (गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार)। सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सख्त हिदायतों पर नशा तस्करों के खिलाफ राज्य में शुरु की गई युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा सांझी कार्रवाई करते हुए संगरूर की राम नगर बस्ती में नशा तस्करों द्वारा बनाए गए 2 अवैध निर्माणों को बुल्डोजर से जमींदोज करने की प्रकिया अमल में लाई गई। इस मुहिम का नेतृत्व एसएसपी सरताज सिंह चाहल व एसडीएम चरनजोत सिंह वालिया ने किया, जबकि इस दौरान एसपी नवरीत सिंह विर्क, डीएसपी सुखदेव सिंह व तहसीलदार विश्वजीत सिंह, सहायक टाऊन प्लानर सुशील कुमार, नायब तहसीलदार बलजिन्दर सिंह भी मौजूद रहे। Sangrur News

एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने कहा कि नशा तस्करों का मुकम्मल सफाया करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरु की गई मुहिम को संगरूर में सफलता से लागू करते हुए आज बुलडोजर से जमींदोज करने की प्रशासन द्वारा यह दूसरी कार्रवाई की गई है व हम नशों का काला कारोबार करने वाले हर असामाजिक तत्व को यह सख्त चेतावनी दे रहे हैं कि वह ऐसे धंधों को तुरंत ही बंद कर दें नहीं तो इसका हर्ष बहुत ही बुरा होगा। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने अमन व कानून की स्थिति को कायम रखी व नगर कौंसिल द्वारा इन अवैध इमारतोंं को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई।

एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि आज जो 2 अवैध इमारतों पर कार्रवाई की गई है, उनमें एक में रहते राजपाल सिंह व राजविन्द्र कौर के खिलाफ क्रमवार 7 व 4 मामले दर्ज हैं और दूसरे मकान में रहती लक्खो नामक महिला के खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं। इसी दौरान मौके पर मौजूद एसडीएम चरनजोत सिंह वालिया ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे व निर्माण करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Rape Case: कैथल में दुराचार मामले में आरोपी महिला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, एएसआई अभी भी फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here