आरोपियों ने 6 महीने पहले हुए झगड़े के बाद दी थीजान से मारने की धमकी
जींद (सच कहूं न्यूज)। Jind Crime News: गांव मलार में हुए बलराम हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान मकुंश वासी मलार के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश करके 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। मामले में सम्मिलित दूसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Jind News
जानकारी देते हुए उप-पुलिस अधीक्षक सफीदों गौरव शर्मा ने बताया कि थाना पिल्लूखेड़ा में दी गई शिकायत में मृतक की पत्नी कुसुम ने बताया कि 14 मार्च को उसका पति बलराम उनके पशुओं के बाड़े में गया था। वहाँ पर सुखबीर व मंकुश वासी मलार भी आ गए जहाँ पर तीनों ने मिलकर शराब पी। फिर सुखबीर व मंकुश ने मिलकर उसके पति बलराम को पकड़कर कस्सी के वार से गला काटकर हत्या कर दी।
जब वह उनके पशुओं के बाड़े में पहुंची तो उसे देखकर सुखबीर व मंकुश दीवार फांदकर भाग गए। उसने बरामदे में जाकर देखा तो वहां पर उसके पति बलराम की जमीन पर गला कटी हुई लाश पड़ी थी। आपसी रंजिश के चलते उसके पति बलराम को करीब 6 महीने पहले सुखबीर व मंकुश ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। थाना पिल्लूखेड़ा में हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
6 महीने से पाले हुए थे रंजिश | Jind News
पूछताछ के दौरान आरोपी मंकुश ने बताया कि वह और सुखबीर उर्फ सुलेमान दोस्त हैं। करीब 6 महीने पहले दोनों की हमारे गांव के बलवान के साथ लड़ाई हो गई थी बलराम ने सुखबीर के साथ मारपीट की थी। बलराम होटल पर काम करता था और होली के त्योहार पर घर आया हुआ था। तीनों पशुओं के बारे में बैठकर शराब पीने लगे उन्होंने बलराम को जान बूझकर ज्यादा शराब पिला दी जिससे वह नशे में जमीन पर लेट गया फिर उन दोनों ने उसे कस्सी से कटकर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें:– Dihuli Murder Case: दिहुली हत्याकांड मामला में तीनों आरोपियों को हुई फांसी की सजा