चंडीगढ़ (ब्यूरो)। Haryana Budget 2025: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को बतौर वित्त मंत्री अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया। प्रदेश के इतिहास में सबसे भारीभरकम 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया। बजट में भाजपा सरकार के संकल्प पत्र को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, कृषि, युवा, व्यापार इत्यादि सभी वर्गों का ध्यान रखा गया। बता दें कि पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1.89 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। इस बार बजट में 13.7% यानी करीब 16 हजार करोड़ का इजाफा हुआ। Haryana
बजट की शुरूआत में सीएम सैनी ने युवाओं को नशे से बचाने को लेकर मैथिलीशरण गुप्त की कविता ‘हम क्या थे, क्या हो गए, हम क्या थे क्या हो गए और क्या होंगे अभी, आओ विचारो मिलकर ये समस्याएं सभी।’’ पढ़ी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी। योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए बजट में 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यदि आगे और जरूरत होगी तो उसके अनुसार धनराशि बढ़ाई जाएगी। साथ ही इसके लिए एक विंडो भी बनाई गई है। Haryana
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग की आवंटित राशि को 8.10% से बढ़ाकर 17,848.70 करोड़ रुपए, उच्चतर शिक्षा विभाग की आवंटित राशि को 9.90% से बढ़ाकर 3874.09 करोड़ रुपए, आईटीआई विभाग की आवंटित राशि को 16.68% से बढ़ाकर 574.03 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बजट में किया गया है। स्वास्थ्य बजट 9391.87 करोड़ रुपए को 8.17% से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 10,159.54 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव है।
इसके साथ ही उन्होंने मादक पदार्थ जागरूकता एवं मुक्ति प्राधिकरण की स्थापना का प्रस्ताव रखा। वहीं विश्व बैंक की 474 करोड़ रुपये की सहायता से हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन स्थापित करने की बात कही। इसके लिए अलावा मिशन हरियाणा 2047 के जरिए हरियाणा में 50 लाख युवाओं को रोजगार देने, डंकी रूट के जरिए युवाओं की जिंदगी से हो रहे खिलवाड़ को लेकर कठोर कानून बनाने, प्रदेश में 750 हरित स्टोर और 350 नए वीटा बूथ खोलने, हर 10 किलोमीटर के दायरे में नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने, विज्ञान और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुशन की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 1 लाख रूपए वार्षिक छात्रवृतियां देने सहित कई बड़े ऐलान किए।
इस दौरान सीएम ने 2 घंटे 57 मिनट लंबा बजट भाषण दिया। इस बीच सीएम दो-दो मिनट के लिए दो ही बार रुके। एक बार तो स्पीकर को उन्हें रोकना पड़ा, तब सैनी ने उनसे मजाकिया अंदाज में कहा कि अभी तो तवा गर्म हुआ है। वहीं अंबाला रिंग रोड की तर्ज पर भिवानी और हिसार रिंग रोड, पिहोवा-कुरुक्षेत्र-यमुनानगर रोड का काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी के जरिए होगा।
प्रदेश के सभी गाँवों में बनेंगी महिला चौपाल | Haryana
सीएम सैनी ने कहा कि प्रत्येक गाँव में एक महिला चौपाल बनाने के लिए हमने प्रथम चरण में 754 गाँवों को चिह्नित किया है। सभी पंचायतों में वर्षों से अधूरे पड़े हुए लगभग 600 से अधिक भवनों को लगभग 64 करोड़ रुपए की राशि से पूर्ण करवाया जाएगा, ताकि उन्हें उचित प्रयोग में लाया जा सके।
सड़क एवं निर्माण
- अगले वर्ष में साढ़े 6 हजार किमी. सड़कों की मरम्मत होगी।
- अंबाला रिंग रोड की तर्ज पर भिवानी और हिसार रिंग रोड, पिहोवा-कुरुक्षेत्र-यमुनानगर रोड का काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी के जरिए होगा।
- मार्च 2027 तक लोक निर्माण विभाग की सभी साढ़े 3 हजार किमी. सड़कों को 12 फीट से 18 फीट चौड़ा किया जाएगा।
- कुरुक्षेत्र में एक विश्राम घर और लाडवा में कोर्ट परिसर बनेगा।
यह भी पढ़ें:– Trending News: भारतीय सीमा में घुसी पाकिस्तानी महिला ने किया बड़ा खुलासा, जानकर आप भी कहोगे अरे ये….