
Sunita Williams’ Return News: अहमदाबाद। 9 महीने के लम्बे इन्तजार के बाद आखिर अंतरिक्ष में फंसी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स मंगलवार को धरती पर वापस आ जाएंगी। यह खबर सुनकर सुनीता के परिवार और उनके गांव वालों में खुशी का लहर है। सभी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Sunita Williams News
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की वापसी की खबर को लेकर उनके बड़े भाई दीपक रावल ने मीडिया से बात करते हुए खुशी पूर्वक बताया कि “सुनीता विलियम्स के वापसी की खबर सुनकर परिवार में सभी खुश हैं। हमें लगता था कि पिछले 9 महीने से वह लड़की परेशान थी, लेकिन वो बहुत हिम्मत वाली है। पूरे परिवार के लोग उसके लिए बहुत चिंतित थे।”
बचपन की यादें ताजा करते हुए उन्होंने बताया, “सारी जिंदगी हम और उनके पिताजी साथ में रहे हैं। अमेरिका जाने के बाद वे लोग जब-जब भारत आए, हमारे घर पर रुके। बचपन से ही सुनिता निडर थी। हमें एक बात याद है कि जब बचपन में उसे ऊंट पर बिठाया गया, तो वह ऊंट के ऊपर से उतर ही नहीं रही थी, किसी तरह उसे उतारा गया।”
उन्होंने बताया, “सुनिता पर आज हमें बहुत गर्व महसूस होता है। हमें लगता है कि ऐसी बहन हमें मिली है, उस पर हमें और पूरे गांव को गौरव है। उन्हें भारत और अपने गांव से बहुत लगाव है।” Sunita Williams News
North Macedonia Fire: नाइटक्लब में भीषण आग, 50 लोगों की मौत