Haryana Budget 2025: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने सरकार के बजट को सराहा

Karnal News
Gharaunda News: हैप्पी लक गुप्ता नगरपालिका चेयरमेन, महेंदर सोनी समाज सेवी

बीजेपी नेताओं ने बताया अच्छा, तो विपक्ष बोला-बजट सिर्फ कागजों में रह जाता है धरातल पर कुछ नहीं होता

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के इतिहास में पहली बार 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया है। पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1.89 लाख करोड रुपए का बजट पेश किया था। इस बार बजट में 13.7% यानी करीब 16 हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसमें महिलाओं, व्यापारियाो, एसवाईएल, एयरपोर्ट, इलेक्ट्रिक बसों और मैट्रो लाइन जैसे प्रस्ताव रखे। खेल और खिलाड़ियों का भी बजट में पूरा ध्यान रखा गया। Karnal News

इस बजट पर घरौंडा के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बजट पर हरियाणा सरकार को बधाई दी और लिखा-वित्त वर्ष 2025-26 हेतु आज हरियाणा बजट को विधानसभा में नेता सदन मुख्यमंत्री नायब सैनी जी द्वारा प्रस्तावित किया गया। “नॉन स्टॉप हरियाणा” के संकल्प के साथ प्रस्तुत किए गए हरियाणा बजट 2025-26 के लिए मैं हरियाणा सरकार को बधाई देता हूं। मुझे दृढ़ विश्वास है कि यह बजट हरियाणा के सर्वांगीण विकास और हर हरियाणा वासी के हितों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

कुटेल मेडिकल यूनिवर्सिटी | Karnal News

वहीं इस बजट में कुटेल मेडिकल यूनिवर्सिटी में 750 बैड का सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल इसी बजट सत्र में शुरू करने की भी घोषणा की गई। वहीं मैट्रो लाइन के जिक्र ने भी क्षेत्रवासियों में जोश भर दिया। घरौंडा नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता ने कहा कि यह बजट सभी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कुटेल मैडिकल में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शुरू होने से क्षेत्र की जनता को बहुत बड़ा फायदा मिलेगा। इसका इंतजार इलाके की जनता कई सालों से करती आ रही है।

मैट्रो लाइन बिछी तो होगी दिल्ली यात्रा आसान

घरौंडा भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी ने कहा कि करनाल तक मैट्रो लाइन का भी जिक्र बजट में आया है। जिसके लिए सीएम ने भारत सरकार का भी धन्यवाद किया है। मैट्रो का एक स्टेशन घरौंडा में भी होगा। जिससे आवागमन में सहूलियत होगी और दिल्ली तक का सफर आसान होगा। बहुत ही अच्छा बजट सरकार ने पेश किया है। भाजपा ने जो कहा है वह किया है।

डंकी रूट पर कठोर कानून का फैसला अच्छा है

समाजिक कार्यकर्ता मोहिंद्र सोनी बताते है कि बजट में महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है, बजट में खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार प्रभावी कार्य करने जा रही है। हरित स्टोर और वीटा स्टोर के माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। डंकी रूट काे लेकर भी सरकार कठोर कानून लेकर आ रही है, इस तरह के सख्त कदम सराहनीय है। Karnal News

यह भी पढ़ें:– एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here