फिरौती के लिए फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी की पहले पुलिस मुठभेड़ में हो चुकी मौत

Kaithal News
Kaithal News: फिरौती के लिए फायरिंग करने का वांछित आरोपी स्पेशल डिटेक्टिव युनिट पुलिस गिरफ्त में

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले के पुंडरी क्षेत्र में फिरौती के लिए एक दुकान पर फायरिंग करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा एक आरोपी को काबू किया गया। मामले में वांछित एक अन्य आरोपी की पहले ही पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने बताया कि 26 फरवरी को पूंडरी स्थित एक मिठाई दुकान के मालिक पर एक बाइक पर सवार अज्ञात युवकों द्वारा फिरौती की मांग के एवज में फायरिंग की गई थी। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज है। Kaithal News

मामले में वांछित आरोपी गांव छुड़ानी जिला झज्जर निवासी अनूप उर्फ आशीष उर्फ फैजल के राजौंद क्षेत्र में होने की सुचना मिली। पुलिस टीमों द्वारा राजौंद क्षेत्र में उसे खोजकर सरेंडर करने का मौका दिया गया। लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी अनूप की मौत हो गई। मामले की आगामी जांच करते हुए टीम द्वारा मामले में वांछित आरोपी जगाधरी यमुनानगर निवासी अक्षित को करनाल से काबू कर लिया। आरोपी अक्षित अन्य आरोपियों के साथ फायरिंग करने में शामिल था। आरोपी का सोमवार को व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Khizrabad: राजेश सपरा सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार भाजपा के जिला अध्यक्ष बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here