बेगू रोड पर पेपर मिल के निकट सड़क के बीच मिट्टी डालकर बनाया है अवरोधक, रोज होते हैं हादसे
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: सरसा-भादरा की ओर जाने वाली बेगू रोड पर ब्लाक हुई सीवरेज लाइन के पानी की निकासी के लिए किया गए अस्थाई बंदोबस्त हादसों का कारण बन रहा है। रोड पर मिट्टी डाल बनाए गए पुल के कारण यहां पर हर रोज मोटरसाइकिल और स्कूटी चालक गिर रहे हैं जबकि कई बार ई रिक्शा भी पलट चुका है। दिनभर धूल उड़ने के कारण आसपास के दुकानदार भी अब परेशान हो चुके हैं और जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष प्रकट कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि डेढ़ माह से उनकी दुकानें बंद पड़ी हैं। Sirsa News
ADVERTISEMENT
डेढ़ माह पहले बेगू रोड पर मशीन से डाली गई इंटरनेट केबल के कारण पेपर मिल के पास बेगू रोड से रंगड़ी की तरफ जाने वाली सीवरेज के मुख्य लाइन टूटने के कारण वह ब्लाक हो गई। जिसके कारण 20 दिनों तक यहां पर सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या बनी रही। जन स्वास्थ्य विभाग ने लाइन को क्लीयर करने के लिए यहां पांच स्थानों पर गड्ढे खोद लाइन की जांच की। इस दौरान यहां पर लाइन टूटी मिली है। जन स्वास्थ्य विभाग ने लाइन की मरम्मत करने के लिए टेंडर भी आमंत्रित किए।
लेकिन दो बाद टेंडर आमंत्रित किए जाने के बाद भी लाइन की मरम्मत करने के लिए कोई एजेंसी आगे नहीं आई। लाइन की मरम्मत न किए जाने के कारण अब आसपास के दुकानदार भी इस समस्या से परेशान हो चुके हैं। रविवार को दुकानदारों ने यहां पर एकत्र होकर रोष जाहिर किया। दुकानदारों ने विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी काम करने की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर मरम्मत की जाती तो यह दो दिन का काम था।
मिट्टी के पुल के कारण हो रहे हादसे, वाहन चालक हो चुके जख्मी | Sirsa News
दुकानदार मुर्शिद खान, सुभाष कुमार, नरेश सिंह, खजान सिंह ने बताया कि डेढ़ माह पहले यहां पर अस्थाई पंप लगाकर पानी की निकासी करवाए जाने का काम किया शुरू किया था। रोड के ऊपर पाइप डालकर मिट्टी से पुल बनाया गया है। जिसकी ऊंचाई अधिक होने के कारण यहां पर हर रोज हादसे हो रहे हैं। दिनभर कभी मोटरसाइकिल चालक गिर रहा है तो कभी स्कूटी बंद हो रही है। ई रिक्शा भी कई बार पलट चुका है।
ADVERTISEMENT
बड़े वाहनों के बंपर तक टूट रहे हैं। छोटे वाहनों का पुल के ऊपर से गुजरना भी मुश्किल हो चुका है। दिनभर उड़ने वाली मिट्टी के कारण उनकी डेढ़ माह से दुकानें बंद पड़ी है। जिसके कारण उनका भारी नुकसान हो रहा है। दुकानों के शटर तक गिरा रखे हैं लेकिन मरम्मत का काम शुरू तक नहीं हो पाया है। Sirsa News
सीवरेज ओवरफ्लो और मिक्स पानी के कारण लगा चुके हैं कालोनी वासी जाम
बेगू रोड स्थित प्रीतनगर में तीन दिन पहले ही कालोनी वासी सीवरेज ओवरफ्लो और दूषित पानी की सप्लाई होने पर बेगू रोड पर जाम भी लगा चुके हैं। हालांकि तब अधिकारियों ने समस्या का जल्द ही समाधान किए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं हो पाया है। बता दें कि बेगू रोड स्थित कालोनी प्रीतनगर, कल्याण नगर, शिवनगर और साथ लगती कालोनियों के पानी की निकासी इसी लाइन से होती है।
जिसके बाद सीवरेज का पानी नटार में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचता है। वहीं विभाग अधिकारियों का कहना है कि लाइन की मरम्मत करने के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया था। लेकिन किसी भी एजेंसी ने टेंडर के लिए आवेदन नहीं किया है। जिसके कारण कार्य में देरी हो रही है।
यह भी पढ़ें:– रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा, दो की मौत