फरीदकोट पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के अवैध मकान गिराए

Faridkot News
Kotkapura News: फरीदकोट पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के अवैध मकान गिराए

कब्जाधारियों में कई कुख्यात ड्रग तस्कर शामिल: डॉ. प्रज्ञा जैन

कोटकपूरा (सच कहूँ न्यूज)। Kotkapura News: प्रदेश सरकार द्वारा शुरु किए गए अभियान ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ तहत शनिवार को फरीदकोट पुलिस, उपमंडल मजिस्ट्रेट कोटकपूरा और कार्य साधक अधिकारी नगर कौंसिल कोटकपूरा द्वारा कोटकपूरा शहर में अवैध कब्जों और मादक पदार्थ तस्करों की अवैध संपत्तियों का ध्वस्त कर दिया। Faridkot News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि इन कब्जाधारियों में कई कुख्यात ड्रग तस्कर शामिल हैं। इनमें अल्ला रक्खा निवासी इंदिरा कॉलोनी, कोटकपूरा, लज्जा पत्नी सिकंदर, निवासी इंदिरा कॉलोनी, टिब्बा बस्ती, कोटकपूरा, निशा रानी पत्नी राजन, निवासी इंदिरा कॉलोनी, टिब्बा बस्ती, कोटकपूरा और सोना देवी पत्नी बब्बल राम, निवासी मोहल्ला छज्जघर, टिब्बा बस्ती, कोटकपूरा शामिल हैं। Faridkot News

एसएसपी ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में फरीदकोट पुलिस ने 189 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 21 बड़े तस्कर शामिल हैं। इसके अलावा, पिछले सात महीनों में मादक पदार्थ तस्करों की करीब चार करोड़ 33 लाख रुपए से अधिक मूल्य की संपत्तियों को फ्रीज किया गया है। एस.डी.एम. कोटकपूरा वरिंदर सिंह ने बताया कि यह जगह नगर परिषद की थी, जिस पर इन लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे थे। कार्य साधक अधिकारी द्वारा इन्हें दो बार नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन कब्जाधारियों द्वारा जगह खाली न करने के कारण प्रशासन को बुलडोजर कार्रवाई करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें:– होली में दो पक्षों की बीच चले ईंट-पत्थर, 11 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here