जींद (सच कहूं/गुलशन चावला)। Jind Kidnapping News: उचाना थाना में 13 मार्च को छातर गांव के डेढ़ साल के यश का अपहरण कर उसे नहर में फेंक दिया। बच्चे का शव बडनपुर के पास बरामद हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक बच्चे के चाचा को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार यश के पिता अमित ने थाना उचाना में दर्ज मामले में बताया कि उसका डेढ़ वर्षीय बेटा यश गली में खेल रहा था। अचानक से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और उसके बेटे को अगवा करके ले गए। Jind News
अमित ने गांव में ही बने बाबा मनसा नाथ मंदिर तक मोटरसाइकिल सवार युवकों का पीछा किया लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण वह बेटे को नहीं बचा पाया । जिसका मामला उचाना थाना में दर्ज करवाया गया । इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मामले की तुरंत जांच में जुट गए । अगवा किया गया लड़का बडनपुर के पास नहर से मृत अवस्था में निकल गया। Jind News
पुलिस द्वारा बच्चे का पोस्टमार्टम नरवाना नागरिक अस्पताल में करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि कल उनके पास अपहरण का मामला दर्ज हुआ था ।इसके बाद उन्होंने जांच की। जांच में पाया गया कि दो बाइक सवार बच्चे को थुआ गांव के रास्ते लेकर जा रहे थे। आज पुलिस को मिली जानकारी के बाद बडनपुर गांव से बच्चे को नहर से निकाला गया और सिविल अस्पताल नरवाना में पोस्टमार्टम के बाद शव घर वालों को सौंप दिया गया।
इसके बाद एक व्यक्ति जो बच्चे का रिश्ते में चाचा सोनू (30) गिरफ्तार किया गया। जिसने अपना जुर्म कबूल किया। सोनू को न्यायिक हिरासत में लेकर तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया व आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि सोनू ने ऐसा क्यों किया है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। Jind News
यह भी पढ़ें:– एके-47 दिखाकर लूटपाट करने वाले लुटेरों का एनकांउटर