एके-47 दिखाकर लूटपाट करने वाले लुटेरों का एनकांउटर

Bathinda News
Bathinda News: गिरफ्तार किए गए आरोपी और इनसेट में बरामद कार और एके-47

एक घायल सहित छह गिरफ्तार

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। Bathinda News: बीती 11 मार्च को भुच्चो मंडी स्थित एक होटल मालिक को एके-47 दिखाकर लूटपाट करने वाले छह लुटेरों को बठिंडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपित एक कार में सवार होकर भाग रहे थे, जब पुलिस टीम ने उनका पीछा किया, तो उन पर एके-47 से फायरिंग कर दी। जबावी फायरिंग में पुलिस ने एक लुटेरे के पैर में गोली मारी और वह घायल हो गया जबकि पांचों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो सैनिक भी शामिल हैं जोकि जम्मू और कश्मीर में तैनात थे और छुट्टी पर थे।

एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि बीती 11 मार्च की शाम तीन लोग एके-47 राइफल लेकर आदेश अस्पताल के पास स्थित होटल ग्रीन में घुस गए और होटल मालिक और उनके स्टाफ से करीब 8 हजार रुपये लूट लिए थे। इस लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में होटल मालिक लव गर्ग की शिकायत पर थाना कैंट पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पता चला कि घटना के समय कुल 6 आरोपित थे, जिनमें से 3 लोग होटल के अंदर गए और 3 लोग बाहर गाड़ी में बैठे थे। उनकी तकनीकी व अन्य पहलुओं से जांच की गई और शुक्रवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपित भुच्चो रोड के पास मौजूद हैं। Bathinda News

इस दौरान जब थाना कैंट, सीआईए-1 और 2 की टीमों ने उक्त संदिग्ध गाड़ी में सवार आरोपितों को काबू करने की कोशिश की, तो ड्राइवर की सीट के बाई तरफ बैठे एक व्यक्ति ने एके-47 से फायरिंग कर दी। गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग की गई और एक गोली आरोपित कोटशमीर निवासी सतवंत सिंह के पैर में लगी और वह घायल हो गया। इसके तुरंत बाद पुलिस ने गाड़ी में सवार सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि घायल आरोपित को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान व वारदात का मास्टरमाइंड सतवंत सिंह उर्फ मराजका निवासी कोटशमीर, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श निवासी गांव कोटशमीर, हरगुण सिंह

उर्फ हैरी निवासी वार्ड नंबर 10 सरदूलगढ़ जिला मानसा, अर्शदीप सिंह उर्फ हर्ष निवासी भगत सिंह नगर तलवंडी साबो जिला बठिंडा, सैनिक गुरदीप सिंह उर्फ दीप निवासी गांव साहो के जिला मोगा व सैनिक सुनील कुमार उर्फ बिट्टू निवासी गांव मलके जिला मोगा हाल आबाद इनकम टैक्स वाली गली श्रीमुक्तसर साहिब के तौर पर हुई है। जांच में यह भी पता चला कि घटना के समय आरोपित सतवंत सिंह के साथ सैनिक सुनील और गुरदीप सिंह भी मौजूद थे। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि आरोपितों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के संबंध में जानकारी जुटाई जा सके। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– Punjab Sarkar: आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर पंजाब सरकार ने किया बड़ा ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here