
मुज़फ्फरनगर (सच कहूँ/राहुल कुमार प्रजापति)। Ghaziabad Road Accident News: भोपा थाना क्षेत्र के बसेडा भोकरहेडी मार्ग पर अन्यत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, कार मे तेज आग लगने से दो व्यक्तियों की जल कर दर्दनाक मौत हो गयी, राहगीरो द्वारा एक व्यक्ति की जान बचाई गयी। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। तथा पुलिस ने पंचनामा कर दोनों शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। Ghaziabad News
ADVERTISEMENT
परिचितो से होली मिलन कर वापस गांव लौट रहे व्यक्तियों की कार ट्रेक्टर ट्रॉली को बचाने के प्रयास मे अनियंत्रित होकर शीशम के पेड़ से जा टकराई।तेज धमाके की आवाज सुनकर खेत मे कार्य कर रहे किसान उधर दौड़े। कार से उठती लपटो को देख वहां मौजूद बाइक सवारो ने एक व्यक्ति को किसी प्रकार कार से बाहर खींच लिया। जबकि दो व्यक्ति तेज़ आग की लपटो मे जल गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया व फायर बिग्रेड को सूचना दी।
वहीं सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम के फायर मैन मनोज कुमार शर्मा, पितम सिंह, आशीष कुमार, गौरव कुमार व चालक प्रेमपाल की टीम ने आग पर काबू पाया।जिसके बाद जल चुके दोनों शव को बाहर निकाला जा सका।
घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अपराध मुज़फ्फरनगर एस पी उपाध्याय थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने पंचनामा कर शवो को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चेरी भिजवाया व घटना के संबंध मे गहनता जानकारी प्राप्त की
ADVERTISEMENT
दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी –बसेड़ा मार्ग का है जहां शुक्रवार दोपहर हुए हादसे से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी 35 वर्षीय राजीव उर्फ़ राजू पुत्र मेवाराम व 36 वर्षीय मैनपाल पुत्र बृजपाल तथा संजीत पुत्र सतपाल होली मिलन के लिए निकटव्रती गांव बहुपुरा गये थे जहां वह दोस्त संग होली मनाकर वेगन आर कार द्वारा वापस लौट रहे थे की भोकरहेड़ी कस्बे के पास बसेड़ा मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई ओर आग का गोला बन गयी राजीव उर्फ़ राजू व मेनपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि संजीव को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल भेजा गया।
मृतक राजीव के परिवार मे पत्नी सरिता के अलावा माता सावत्री तीन बच्चे प्रिंस, प्रियल व चार माह की अवनि हैं
तथा मृतक मेनपाल के परिवार मे माता राजबीरी पत्नी गीता बच्चे गिन्नी व पुत्र अंशु हैं।
वेगन आर कार मृतक राजू की बताई गयी है | Ghaziabad News
सी ओ अपराध एस पी उपाध्याय ने बताया की वेगन आर मे सी एन जी सिलेंडर लगा हुआ था। हादसे मे दो व्यक्तियों की मौत हुई है एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:– Punjab Sarkar: आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर पंजाब सरकार ने किया बड़ा ऐलान