प्रगतिशील पशुपालक शमशेर दंदयाण की मुर्रा भैंस ने मिल्क रिकॉर्डिंग में जीता 20 हजार का पुरस्कार

Kurukshetra News
Pehowa News: प्रगतिशील पशुपालक शमशेर दंदयाण की मुर्रा भैंस ने मिल्क रिकॉर्डिंग में जीता 20 हजार का पुरस्कार

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: राजकीय पशु चिकित्सालय ईशाक में मुर्रा नस्ल की भैंसों की दूध रिकॉर्डिंग करवाई गई। उपनिदेशक सघन पशुधन विकास परियोजना अधिकारी के निर्देशानुसार डॉ. सुरजीत कंडोला की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ। इसमें शमशेर दंदयाण ईशाक की भैंस की मिल्क रिकॉर्डिंग की गई। भैंस ने 19 किलो 112 ग्राम दूध देकर 20 हजार रुपए का इनाम जीता। यह रिकॉर्डिंग स्कीम अधिक दूध उत्पादक मुर्रा भैंसों को संरक्षण एवं संवर्धन के लिए चलाई गई है। Kurukshetra News

पशु चिकित्सालय कराह साहिब के प्रभारी डॉ. आर्यन ने पशुपालकों से आह्वान किया कि विभागीय योजनाओं की जानकारी के प्रति जागरुक रहें। इससे पशुपालकों को आर्थिक लाभ होने के साथ उन्हें इस पशुपालन के बेहतर रखरखाव की जानकारी भी मिलती है। कमेटी सदस्य के रूप में मोहनपुर से डॉ. हरदीप व जीवीडी ईशाक के इंचार्ज डॉ. वीरेंद्र ने पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान, मुंह खुर बचाव टीकाकरण और 21वीं पशु गणना में सही डाटा उपलब्ध कराने संबंधी प्रोत्साहित किया। इस मौके पर डॉ. कुलदीप सिंह वीएलडीए, हरिकेश दंदयान, जय सिंह दंदयान, प्रकाश दंदयान आदि उपस्थित रहे। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– गोहाना: भाजपा के मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here