सोनीपत (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Firing: हरियाणा में गोहाना उपमंडल के गांव जवाहर निवासी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहर नंबरदार की शुक्रवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि नंबरदार को दो गोली मारी गयीं। एक गोली उनके माथे पर और दूसरी गोली पेट में लगी। इस वारदात को उसके पड़ोसी ने अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि नंबरदार की हत्या को लेकर दो तरह के विवाद सामने आ रहे हैं। एक जमीन को लेकर तो दूसरा सरपंच पद को लेकर। पुलिस ने शव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Sonipat News
यह भी पढ़ें:– UP Metro News: खुशखबरी, यूपी के इन शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, जानिये कौन-कौन से जिले है….