Aligarh: अलीगढ़ में युवक को गोलियों से भूना, पुलिस जांच में जुटी

Aligarh News
अलीगढ़ में युवक को गोलियों से भूना, पुलिस जांच में जुटी

Aligarh Murder News: अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बाइक सवार कुछ बदमाशों ने हारिस उर्फ कट्टा को गोलियों से भून दिया, गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई। बदमाशों ने हारिस पर 6-7 राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। Aligarh News

एक मीडिया रिपोर्ट में घटना अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र की बताई गई है। अलीगढ़ के तेलीपाड़ा इलाके में शुक्रवार तड़के लगभग 3 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया। गोलीबारी के बाद पूरे इलाके के लोग सहमे हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

रिपोर्ट में मृतक के रिश्तेदार खालिद के हवाले से बताया गया कि हारिस मरघट चौराहे से तड़के रमजान रखने से पहले स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलकर अपने घर लौट रहा था। उसके अन्य साथी भी अपने-अपने घर चले गए थे। तभी घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगते ही हारिस लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। बदमाशों ने तब तक गोलियां चलाईं जब तक उन्हें खुद युवक की मौत का यकीन न हो गया। वहीं, गोलीबारी की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। Aligarh News

हत्याकांड की पूरी वारदात पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

जानकारी के अनुसार, घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे किए हैं। हत्याकांड की पूरी वारदात पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें हमलावरों को गोलियां बरसाते देखा गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया है। लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और मृतक के परिवार से भी पूछताछ जारी है। जांच में सामने आया है कि हारिस का किसी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसे निशाना बनाया गया। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Aligarh News

Amritsar Blast Case: अमृतसर में मंदिर पर फेंके गए विस्फोटक, आईएसआई की हिंसा फैलाने की साजिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here