Happy Holi 2025: सरसा। भारत देश में रंगों का त्यौहार होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। देश में कहीं पे लोग रंगों के रंगोत्सव में डूबकर होली मनाते हैं तो कहीं पर लोग नशों में डूबकर होली मनाते हैं लेकिन इससे कहीं हटकर सरसा के एमएसजी आईटी विंग के सेवादारों ने अपने गुरू पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा ‘‘अपना हर त्यौहार इंसानियत की सेवा करके या मानवता भलाई का कोई कार्य करके मनाएं’’ से प्रेरित होकर पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण की सेवा करके होली का त्यौहार मनाया। Sirsa News
उल्लेखनीय है कि पूज्य संत डॉ. एमएसजी इन्सां द्वारा डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों को ये पावन शिक्षा दी गई है कि अपना हर त्यौहार या अपने हर खुशी के मौके पर मानवता भलाई का कोई न कोई कार्य जरूर करें। इसी के तहत सरसा में एमएसजी आईटी विंग के सेवादारों ने वृक्षारोपण की सेवा करके अपना होली का त्यौहार मनाया। इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से सरसा के ब्लॉक श्री जलालआना साहिब, देसुजोधा चोरमार, उपकार कालोनी, डबवाली के सेवादारों ने अपनी भूमिका निभाई। Sirsa News