
मुख्यमंत्री निवास पर होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
Holi Get-together Ceremony 2025: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 14 मार्च शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया। शर्मा ने इस दौरान बड़ी संख्या में आए आमजन से आत्मीय मुलाकात कर फूलों व प्राकृतिक रंगों से होली खेली। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में लोक कलाकारों ने ब्रज की विभिन्न संस्कृतियों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। Rajasthan News
मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की | Rajasthan News
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रंगों का यह पर्व बेहद ही निराला है, हमें आपसी कटुता को भुलाते हुए एक-दूसरे को गले लगाने की सीख देता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। श्री शर्मा ने युवा, किसान, महिला और मजदूर सहित पूरे प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती गीता शर्मा भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। Rajasthan News
राजस्थान सीएम का दिखा नया रंग, नया रूप! जानकर आप भी रह जाओगे दंग